ETV Bharat / state

राजसमंद: गाड़ी धोते समय जमीन में दौड़ा करंट, एक की मौत, कई घायल - नाथद्वारा थाना क्षेत्र राजसमंद

जिले के नाथद्वारा थानां क्षेत्र के समीप कोटला गांव में घर के आंगन में गाड़ी धोते वक्त कटी हुई केबल से करंट लगने से आधा दर्जन लोगों को करंट के झटके लगे, जिसमें एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई.

several injured in rajsamand,  washing car rajsamand
गाड़ी धोते समय जमीन में दौड़ा करंट
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 2:25 PM IST

राजसमंद. जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र के समीप कोटला गांव में घर के आंगन में गाड़ी धोते वक्त कटी हुई केबल से करंट लगने से आधा दर्जन लोगों को करंट के झटके लगे, जिसमें एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक के काका ने बताया कि सुबह घर के बाहर आंगन में गाड़ी की सफाई करने के लिए मोटर को चलाया तो वायर के कटे हुए होने के कारण पूरे आंगन में करंट दौड़ गया, जिससे 5 लोगों को झटके लगे. जिसमें से भाई पुरण सिंह को भर्ती किया गया है. जबकि, भतीजे भूपेंद्र सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

गाड़ी धोते समय जमीन में दौड़ा करंट

मामले की जांच कर रहे एसआई भगवत सिंह ने बताया कि मृतक के काका करण सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि घर पर साफ सफाई करते वक़्त करंट लगने से उनका भतीजा अचेत हो गया था. जिसे हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया, जिस पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया व अग्रिम अनुसंधान जारी है. जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब सात बजे हुए इस हादसे में मृतक के पिता नरेंद्र सिंह व काका पुरण सिंह सहित घर की महिलाओं व बच्चों को भी झटके लगे थे. लेकिन, किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची है.

राजसमंद. जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र के समीप कोटला गांव में घर के आंगन में गाड़ी धोते वक्त कटी हुई केबल से करंट लगने से आधा दर्जन लोगों को करंट के झटके लगे, जिसमें एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक के काका ने बताया कि सुबह घर के बाहर आंगन में गाड़ी की सफाई करने के लिए मोटर को चलाया तो वायर के कटे हुए होने के कारण पूरे आंगन में करंट दौड़ गया, जिससे 5 लोगों को झटके लगे. जिसमें से भाई पुरण सिंह को भर्ती किया गया है. जबकि, भतीजे भूपेंद्र सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

गाड़ी धोते समय जमीन में दौड़ा करंट

मामले की जांच कर रहे एसआई भगवत सिंह ने बताया कि मृतक के काका करण सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि घर पर साफ सफाई करते वक़्त करंट लगने से उनका भतीजा अचेत हो गया था. जिसे हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया, जिस पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया व अग्रिम अनुसंधान जारी है. जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब सात बजे हुए इस हादसे में मृतक के पिता नरेंद्र सिंह व काका पुरण सिंह सहित घर की महिलाओं व बच्चों को भी झटके लगे थे. लेकिन, किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.