राजसमंद. नाथद्वारा नगर स्थित गोवर्धन राजकीय अस्पताल में गुरुवार को दो यूनिट डायलिसिस बेड का उद्घाटन किया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ मिराज ग्रुप के मदन पालीवाल और अन्य ने डायलिसिस मशीन और मरीजों के लिए लगाए गए बेड का अवलोकन किया. वहीं, श्रीनाथजी मंदिर का तिलकायत परिवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ा.
![General Hospital Nathdwara, CP Joshi inaugurates dialysis ward](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-raj-28-dr-cp-joshi-inaugurate-dialysis-unit-at-nathdwara-pkg-rjc10132_28012021173630_2801f_1611835590_797.jpg)
सीपी जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये काफी हर्ष का विषय है कि यहां पीपीपी मोड पर डायलिसिस यूनिट का संचालित होने जा रहा है. इसमें बीपीएल परिवार के साथ ही सामान्य वर्ग के मरीजों को भी निशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि जब वे पहले एमएलए बने तब उन्होंने ही प्रयास कर नाथद्वारा के अस्पताल को 50 से सीधे 200 बेड में अपग्रेड करवाया था.
पढ़ें- जयपुरः मंदिर के केयर टेकर की हत्या का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार...चोरी के इरादे से की गई थी हत्या
जोशी ने कहा कि डायलिसिस यूनिट काम भी आज भामाशाहों की मदद से ही हुआ है. ऐसे में मुझे आशा है कि और भी लोग आगे आएंगे और मदद करेंगे. उन्होंने डॉ. बीएल जाट सहित सभी चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों का कोरोना काल मे किए कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.