राजसमंद. जिला मुख्यालय पर स्थित पुष्टिमार्गीय संप्रदाय की तृतीय पीठ द्वारकाधीश मंदिर मंडल की ओर से आज राजसमंद नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर परिषद सभापति अशोक टांक ने 15 दिन में राजसमंद झील में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरू करने की घोषणा की. राजसमंद नगर परिषद के सभापति अशोक टांक ने कहा है कि आगामी 15 दिनों में राजसमंद झील में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू कर दी जाएगी. यह घोषणा आज सभापति ने श्री द्वारकाधीश मंदिर मंडल की ओर से आयोजित पार्षद सम्मान समारोह में कही.
इस अवसर पर सभापति अशोक टांक ने पुष्टिमार्गीय संप्रदाय की तृतीय पीठ द्वारकाधीश मंदिर के राजकुमार गोस्वामी वेदांत कुमार से अनुरोध किया कि वह मंदिर की बिट्ठल विलास बाग के पास खाली जमीन को शहर में नगर परिषद को पार्किंग के लिए उपलब्ध करा दें, तो शहर में पार्किंग की समस्या का काफी हद तक समाधान हो पाएगा. इससे पहले आज श्री द्वारकाधीश मंदिर मंडल की ओर से राजसमंद नगर परिषद के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर द्वारकाधीश मंदिर पीठ के राजकुमार गोस्वामी वेदांत कुमार ने अपने हाथों से सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को इकलाई ओढ़ाकर और श्री द्वारकाधीश प्रभु की छवि भेंट कर सम्मानित किया.
इस समारोह में उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली ने गोस्वामी वेदांत कुमार से मांग की कि कांकरोली नगर में स्थित लंगोट चौराहे को मंदिर मंडल की ओर से द्वारकाधीश चौराहे के नाम से विकसित किया जाए और उसका सौंदर्यीकरण किया जाए, जिससे शहर में आने वाले सैलानियों को शहर की सुंदर छवि दिख सके और उन्हें प्रभु द्वारकाधीश की नगरी होने का आभास भी हो, जिस पर गोस्वामी कुमार ने सकारात्मक आश्वासन दिया.
विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक
राजसमंद विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजसमंद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक सघन क्षेत्र परिसर में आयोजित हुई. यह बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस सचिव और जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज, पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़, पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी के सानिध्य में सम्पन्न हुई. अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी ने की. बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवकीनंदन गुर्जर ने कहा कि गहलोत सरकार से कड़ी से कड़ी जोड़ने का वक्त आ गया है, जिससे राजसमंद विधानसभा में रुकी हुई विकास की गंगा पुनः वेग से बह सके. राजसमंद में 15 वर्षों के लंबे कार्यकाल के बावजूद भी बीजेपी द्वारा कोई उपलब्धि हासिल नहीं है. जनता अब राजसंमद में परिवर्तन का मन बना चुकी है और इस बार निश्चित ही राजसमंद से कांग्रेस का विधायक जीत कर जाएगा.
साथ ही कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाकर आम जनता को उसका लाभ दिला कांग्रेस को मजबूत करे. इस मौक पर प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने जनता से अपील करते हुए कहा कि विकास का दूसरा नाम कांग्रेस है. राजसमंद के सर्वांगीण विकास के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ने की नितांत आवश्यकता है. लगातार बीजेपी के विधायक होने के बावजूद राजसमंद विकास में पिछड़ गया. लंबे अरसे से भाजपा विधायक होने के बावजूद भी राजसंमद झील, मार्बल के व्यापार के लिए कुछ नहीं किया, जिससे क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया. इसलिए कांग्रेस पार्टी की जीत विकास के नए आयाम स्थापित करेगी.