राजसमंद. जिले में कोरोना केस लगातार सामने आ रहे है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना से रोगी ठीक भी हो रहे है, जो राजसमंद जिले के लिए राहत भरी खबर भी है. सोमवार को भी जिले में 5 और लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की. आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में संक्रमित 5 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई हैं. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जेपी बुनकर ने दी.
पढ़ें: जालोरः कोरोना से मुक्ति की ओर रानीवाड़ा, 10 में से 8 संक्रमित ठीक
इस तरह से अब तक जिले में कुल 135 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं. जिले में अब तक 4586 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 162 पॉजिटिव, 4107 नेगेटिव और 317 सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है. सोमवार को आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से दो उप जिला चिकित्सालय नाथद्वारा से 19, राजसमंद ब्लॉक से 19, केलवाड़ा ब्लॉक से 21, भीम ब्लॉक से 11, देवगढ़ से 7, आमेट से 64, रेलमगरा ब्लॉक से 38, खमनोर ब्लॉक से 18, कुल 199 लोगों के सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं.
कुएं में गिरने से एक मजदूर की मौत, एक गंभीर घायल
जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के लसानी गांव में सोमवार को कुंए की मुंडेर बनाने का कार्य करते वक्त दो मजदूरों कुएं में गिर गए. कुएं की पाल के टूटने से दोनों मजदूर उसमें गिर गए, गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर घायल बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पंचायत के कुराछा का खेड़ा में खेत पर कुएं की मुंडेर बनाने का कार्य चल था. कुएं पर मजदूर काम कर रहे थे. सोमवार को कुएं के अंदर की ओर बंधी हुई पाल जिस पर रेती सीमेंट पत्थर रखे हुए थे. तभी अचानक पाल से बंधे बांस धड़ाधड़ टूट और हादसा घटित हो गया.
पढ़ें: उदयपुर में भूकंप के झटके, लोगों में डर का माहौल
इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. ऊपर काम कर रहे अन्य लोगों ने दोनों को कुएं दोनों मजदूरों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक एक मजदूर ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि युवक की मौत पत्थरों से चोट लगने से हुई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना देवगढ़ पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को देवगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द कर दिया.