राजसमंद. नगर परिषद उपसभापति का परिणाम भी सोमवार को कांग्रेस के पक्ष में आया. करीब 25 साल बाद पूर्ण बहुमत से बोर्ड के साथ सभापति और उपसभापति बनाने के बाद कांग्रेस अब विधानसभा उपचुनाव पर फोकस कर रही है. कांग्रेस अब दो दशक बाद विधानसभा सीट पर भी भाजपा का तिलिस्म तोड़ना चाहती है.
ऐसे में मंगलवार को कांग्रेसी नेता भगवान चारभुजा नाथ के चरणों से चुनावी प्रचार अभियान का शंखनाद करने जा रहे हैं. इस अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ता सबसे पहले संगठन को मजबूत करने के साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को कांग्रेसी योजनाओं का फीडबैक देंगे. जो बाद में आम जनता को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. PCC सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी उपचुनाव पर फोकस कर रही है. इसी को लेकर मंगलवार से चारभुजा नाथ के श्री चरणों से कांग्रेस पार्टी प्रचार अभियान का आगाज करने जा रही है.
यह भी पढ़ें: हाड़ौती में हार का ठीकरा आलाकमान पर फोड़े राजे के समर्थक, कहा- वसुंधरा के अस्तित्व को नकारा तो स्थिति बद से बदतर
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इस अभियान में सबसे पहले संगठन को मजबूत किया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग, बूथ पर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति, उनका प्रशिक्षण और उनको पार्टी की नीति से अवगत कराया जाएगा. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं से उन्हें रूबरू करवाएंगे. ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प है कि कांग्रेस पार्टी आचार संहिता लगने से पहले अपने अभियान को कितनी गति दे पाती है.