ETV Bharat / state

राजसमंद के नाथद्वारा नगर पालिका में दोबारा 'लॉटरी' निकालने की मांग - राजसमंद नाथद्वारा नगर पालिका

जिला कलेक्टर सभागार में नाथद्वारा और आमेट नगर पालिका क्षेत्र की निकाली गई लॉटरी के बाद अब नाथद्वारा नगर पालिका के 40 वार्डों की लॉटरी निकालने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को वार्डों का निर्धारण में विसंगतियां होने के कारण वापस लॉटरी कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.

40 वार्डों की लॉटरी राजसमंद, rajsamand Nathdwara Municipality lottery
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 10:49 AM IST

राजसमंद. जिला कलेक्टर सभागार में बुधवार को नाथद्वारा और आमेट नगर पालिका क्षेत्र की निकाली गई लॉटरी के बाद अब नाथद्वारा नगर पालिका के 40 वार्डों की लॉटरी निकाली गई थी. जिसके बाद अब लॉटरी में विवाद उठने लगा है.

नाथद्वारा नगर पालिका के निकाली गई लॉटरी से नगर कांग्रेस नाराज

जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में बताया कि नाथद्वारा नगरपालिका में हाल ही में लॉटरी से वार्डों का निर्धारण में विसंगतियां होने का आरोप लगाते हुए वापस लॉटरी कराने की मांग की गई है.

पढ़ेंः बेवजह टीसी नहीं रोक सकता स्कूल: हाईकोर्ट

बता दें कि वार्डों का निर्धारण नगर पालिका नाथद्वारा में परिसीमन के बाद दर्शाये जनसंख्या के आधार पर किया जाना निर्देशित था. जबकि वार्डों की लॉटरी में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की गणना नगर पालिका की गलत दर्ज करवाए जाने से विसंगतियां पैदा हो गई हैं. इसमें सुधार के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है और वापस वार्डों की लॉटरी करवाने की मांग की है.

ज्ञापन देते समय नगर अध्यक्ष रमेश जैन, जिला प्रवक्ता दिनेश एम जोशी, जिला सचिव कुलदीप शर्मा, राजसमंद नगर अध्यक्ष बहादुर सिंह चारण, रमेश शीतल पालीवाल, निशांत पुरोहित कमलेश, पालीवाल शेष नारायण माली सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

राजसमंद. जिला कलेक्टर सभागार में बुधवार को नाथद्वारा और आमेट नगर पालिका क्षेत्र की निकाली गई लॉटरी के बाद अब नाथद्वारा नगर पालिका के 40 वार्डों की लॉटरी निकाली गई थी. जिसके बाद अब लॉटरी में विवाद उठने लगा है.

नाथद्वारा नगर पालिका के निकाली गई लॉटरी से नगर कांग्रेस नाराज

जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में बताया कि नाथद्वारा नगरपालिका में हाल ही में लॉटरी से वार्डों का निर्धारण में विसंगतियां होने का आरोप लगाते हुए वापस लॉटरी कराने की मांग की गई है.

पढ़ेंः बेवजह टीसी नहीं रोक सकता स्कूल: हाईकोर्ट

बता दें कि वार्डों का निर्धारण नगर पालिका नाथद्वारा में परिसीमन के बाद दर्शाये जनसंख्या के आधार पर किया जाना निर्देशित था. जबकि वार्डों की लॉटरी में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की गणना नगर पालिका की गलत दर्ज करवाए जाने से विसंगतियां पैदा हो गई हैं. इसमें सुधार के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है और वापस वार्डों की लॉटरी करवाने की मांग की है.

ज्ञापन देते समय नगर अध्यक्ष रमेश जैन, जिला प्रवक्ता दिनेश एम जोशी, जिला सचिव कुलदीप शर्मा, राजसमंद नगर अध्यक्ष बहादुर सिंह चारण, रमेश शीतल पालीवाल, निशांत पुरोहित कमलेश, पालीवाल शेष नारायण माली सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Intro:राजसमंद- बुधवार को जिला कलेक्टर सभागार में नाथद्वारा और आमेट नगर पालिका क्षेत्र की निकाली गई लॉटरी के बाद अब नाथद्वारा नगर पालिका के 40 वार्डों की निकाली गई. लॉटरी में अब विवाद उठने लगा है. नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर.कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन में बताया कि नाथद्वारा नगरपालिका में हाल ही में लॉटरी से वार्डों का निर्धारण में विसंगतियां होने का आरोप लगाते हुए वापस लॉटरी कराने की मांग की है.


Body:ज्ञापन में बताएं कि लॉटरी में वार्डों में निर्धारण में विसंगतियां का आरोप लगाते हुए वापस लॉटरी करानी की मांग की.क्योंकि वाडो का निर्धारण नगर पालिका नाथद्वारा में परिसीमन के बाद दर्शाई जनसंख्या के आधार पर किया जाना निर्देरसित था. जबकि वार्डों की लॉटरी में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की गणना नगर पालिका की गलत दर्ज करवाए जाने से विसंगतियां पैदा हो गई है.इसमें सुधार के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंप वापस वार्डों की लॉटरी करवाने की मांग की है.


Conclusion:ज्ञापन देते समय नगर अध्यक्ष रमेश जैन जिला प्रवक्ता दिनेश एम जोशी जिला सचिव कुलदीप शर्मा राजसमंद नगर अध्यक्ष बहादुर सिंह चारण रमेश शीतल पालीवाल निशांत पुरोहित कमलेश पालीवाल शेष नारायण माली सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.