देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे आठ निर्माणाधीन मार्ग पर (road accident in rajsamand) रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक बेकाबू ट्राले ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में पांच साल की मासूम सहित मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप स घायल हो गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है.
देवगढ़ थाना प्रभारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि रविवार को शाम को बाइक पर सवार तीन लोग कामलीघाट से भीम की ओर जा रहे थे. नेशनल हाईवे आठ पर निर्माणाधीन फोर लेन पर मियाला के पास रोंग साइड से आए एक बेकाबू ट्रोले ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी दी. घटना में पांच साल की मासूम और उसकी मां ममता देवी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर देवगढ़ थाना प्रभारी शैतान सिंह नाथावत मयजाप्ता मौके पर पहुंचे. घटना में महिला का जीजा गंभीर रूप घायल हो गया.
पढ़ें. Road accident in Behror: बहरोड़ सड़क हादसे में विद्युत पोल से टकराया ट्रक, एक बड़ा हादसा टला
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहीं दोनों शव को देवगढ़ अस्पताल की मर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी गई. बताया जा रहा कि बाइक सवार पाली जिले से अपने पीहर से ससुराल आ रहे थे.