राजसमंद. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद जहां देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से खुशियां मनाई जा रही है. वहीं राजसमंद में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कांकरोली के बस स्टैंड पर जोरदार आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
कांकरोली के बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर नारेबाजी कर आर्टिकल 370 जम्मू कश्मीर से हटने पर खुशी जाहिर की. सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प पेश किया.
यह भी पढ़ें : आर्टिकल 370 का संकल्प पारित होते ही इस BJP विधायक का भी 'संकल्प' हुआ पूरा...1990 से जारी था
साथ ही अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प भी पेश किया है. इसमें जम्मू कश्मीर समेत लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का प्रस्ताव रखा गया. इसके बाद से ही लगातार भाजपा कार्यकर्ता जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं तो वही राजसमंद में भी कई जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले का स्वागत किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी.