राजसमंद. प्रदेश में चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए हैं. कोई भी प्रत्याशी मतदातों को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता है. ऐसे में उम्मीदवारों की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही है. कहीं पकोड़े तलकर वोटों को साधने की कोशिश की जा रही है. तो कहीं लंगर में खाना परोसकर.
राजसमंद सीट से बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी रविवार को दिनभर जनता जनार्दन के बीच में रहे. बीजेपी प्रत्याशी दीया कुमारी ने जैतारण विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर वोट मांगे और बीजेपी को जिताने की अपील की. निमाज ग्राम पंचायत में जनसम्पर्क के दौरान दीया कुमारी एक दुकान पर पकोड़े भी तलती दिखाई दी. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. दीया कुमारी का कहना है कि जनता के बीच जाकर उनके काम में हाथ बंटाना पड़ेगा नहीं तो लोग कहेंगे नेताजी केवल भाषण देने आते हैं. दीया कुमारी की इससे पहले भी एक घर में रोटियां सेकते हुए तस्वीर वायरल हुई थी.
कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर भी बीजेपी प्रत्याशी से पीछे रहने वाले नहीं है. गुर्जर ने भी ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जाकर लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान गुर्जर ब्यावर में एक गुरुद्वारे में लंगर में लोगों को खाना परोसते और कार्यकर्ता के साथ सेल्फी लेते दिखे. जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है.
आपको बता दें कि मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. जिसके कारण अब प्रचार के लिए बहुत कम समय बचा है. ऐसे में दोनों दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए जुटे हुए हैं. और अपने संसदीय क्षेत्र के गांवों में जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की बात कहते नजर आ रहे हैं.