देवगढ़ (राजसमंद). राजस्थान में पंचायतीराज चुनावों की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. चुनावों को लेकर शुक्रवार को जिले के देवगढ़ में भी बीजेपी ने विद्या निकेतन विद्यालय के सभागार में नगर मंडल अध्यक्ष अमर सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में आगामी नवंबर में होने वाले पंचायतीराज चुनावों पर विस्तार से चर्चा की गई.
जिला आईटी सेल सह संयोजक निलेश कुमार जोशी ने बताया कि बैठक में निर्दलीय कद्दावर नेता अजय सोनी, एडवोकेट नरेश पानेरी, देवगढ़ नगर पालिका की पूर्व उपाध्यक्ष रेखा सोनी, एडवोकेट सुरेश जोशी, हमराज सिंह सिसोदिया, कैलाश गर्ग और दिनेश वैष्णव को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. साथ ही उनका शॉल ओढ़ाकर और पुष्प वर्षा करके स्वागत और अभिनंदन किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए अजय सोनी ने कहा कि मैं अपने घर में भारतीय जनता पार्टी रूपी मां के पास वापस आ गया हूं. मैं गुजरे समय को याद नहीं करना चाहता और संकल्प लेता हूं कि जब बीजेपी को उसका खोया हुआ जनाधार नहीं दिला देता, तब तक में शांति से नहीं बैठूंगा. सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन के दिशा निर्देशानुसार देवगढ़ पंचायत समिति में भारतीय जनता पार्टी का प्रधान और नगर पालिका देवगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का चेयरमैन बनाना ही मेरा संकल्पित लक्ष्य है.
ये भी पढ़ेंः Special: त्योहारी सीजन में बढ़ी बाजारों की रौनक...लौटने लगी व्यापारियों के चेहरे की मुस्कान
उल्लेखनीय है कि अजय सोनी ने कुछ साल पहले बीजेपी से नाराज होकर देव जागरण संस्था का गठन किया था. साथ ही नगर पालिका चुनाव में दोनों बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के सामने अपने प्रत्यशी उतारे थे. कुछ सीटों पर उनके प्रत्यशी जीते भी थे. वहीं, विधानसभा चुनाव मे खुद ने चुनाव लड़ा ओर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 36 हजार मत हासिल कर भीम देवगढ़ विधानसभा में एक रिकॉर्ड दर्ज कराया था. ऐसे में अजय सोनी के दोबारा भाजपा पार्टी में आने से आगामी चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.