ETV Bharat / state

राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी ने शुरू किया चुनाव प्रचार अभियान...मंदिरों में टेका मत्था

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम का गुरुवार रात को ऐलान कर दिया. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के साथ मंदिरों में धोक लगाकर अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की.

Candidate Deepti Maheshwari drowned in temples,  Rajsamand election,  BJP Campaign Campaign Rajsamand
माहेश्वरी ने शुरू किया चुनाव प्रचार अभियान
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 8:58 PM IST

राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने दीप्ति माहेश्वरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. गुरुवार शाम को बीजेपी ने इसका ऐलान कर दिया. ऐसे में दीप्ति माहेश्वरी ने मंदिरों में मत्था टेक कर अपने प्रचार अभियान का आगाज किया.

माहेश्वरी ने शुरू किया चुनाव प्रचार अभियान

दीप्ति माहेश्वरी ने सबसे पहले उदयपुर में स्थित चौगान जैन मंदिर में दर्शन कर अपनी आस्था व्यक्त की. इसके बाद वह सीधे राजसमंद जिले के चारभुजा पहुंची. जहां उन्होंने भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन कर अपने प्रचार अभियान का आगाज किया. इसके बाद दीप्ति माहेश्वरी कांकरोली पहुंचीं. यहां बस स्टैंड पर स्थित राठासेन माताजी के मंदिर में उन्होंने मत्था टेका.

यहां कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत भी किया. इसके बाद दीप्ति माहेश्वरी ने द्वारकाधीश मंदिर में जाकर प्रभु श्री द्वारकाधीश के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. यहां मंदिर प्रबंधन की ओर से दीप्ति का अपर्णा ओढ़ाकर स्वागत भी किया गया. इसके बाद दीप्ति माहेश्वरी भाजपा कार्यालय पहुंची. जहां भी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं दीप्ति का फरारा महादेव और नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में भी दर्शन का कार्यक्रम रहा.

पढ़ें- 30 मार्च को भाजपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन दाखिल...सहाड़ा-राजसमंद में रहेंगे पूनिया, सुजानगढ़ में अरुण सिंह करेंगे शिरकत

मीडिया से बात करते हुए दीप्ति ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए ही उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया है और वह अपनी माता किरण माहेश्वरी के अधूरे सपनों को पूरा करने को प्राथमिकता देंगी. वहीं राजसमंद भाजपा चुनाव प्रभारी मदन दिलावर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं है और सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव में बीजेपी का कमल का फूल खिलाएंगे.

इस अवसर पर राजसमंद विधानसभा उपचुनाव प्रभारी मदन दिलावर,वासुदेव देवनानी, नारायण सिंह देवल, सिवाना से बीजेपी विधायक हमीर सिंह भायल, राजसमंद चुनाव संगठन प्रभारी विरेंद्र सिंह चौहान, बीजेपी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, जिला महामंत्री सुनील जोशी, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन सुरेश पालीवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश आचार्य समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने दीप्ति माहेश्वरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. गुरुवार शाम को बीजेपी ने इसका ऐलान कर दिया. ऐसे में दीप्ति माहेश्वरी ने मंदिरों में मत्था टेक कर अपने प्रचार अभियान का आगाज किया.

माहेश्वरी ने शुरू किया चुनाव प्रचार अभियान

दीप्ति माहेश्वरी ने सबसे पहले उदयपुर में स्थित चौगान जैन मंदिर में दर्शन कर अपनी आस्था व्यक्त की. इसके बाद वह सीधे राजसमंद जिले के चारभुजा पहुंची. जहां उन्होंने भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन कर अपने प्रचार अभियान का आगाज किया. इसके बाद दीप्ति माहेश्वरी कांकरोली पहुंचीं. यहां बस स्टैंड पर स्थित राठासेन माताजी के मंदिर में उन्होंने मत्था टेका.

यहां कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत भी किया. इसके बाद दीप्ति माहेश्वरी ने द्वारकाधीश मंदिर में जाकर प्रभु श्री द्वारकाधीश के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. यहां मंदिर प्रबंधन की ओर से दीप्ति का अपर्णा ओढ़ाकर स्वागत भी किया गया. इसके बाद दीप्ति माहेश्वरी भाजपा कार्यालय पहुंची. जहां भी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं दीप्ति का फरारा महादेव और नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में भी दर्शन का कार्यक्रम रहा.

पढ़ें- 30 मार्च को भाजपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन दाखिल...सहाड़ा-राजसमंद में रहेंगे पूनिया, सुजानगढ़ में अरुण सिंह करेंगे शिरकत

मीडिया से बात करते हुए दीप्ति ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए ही उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया है और वह अपनी माता किरण माहेश्वरी के अधूरे सपनों को पूरा करने को प्राथमिकता देंगी. वहीं राजसमंद भाजपा चुनाव प्रभारी मदन दिलावर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं है और सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव में बीजेपी का कमल का फूल खिलाएंगे.

इस अवसर पर राजसमंद विधानसभा उपचुनाव प्रभारी मदन दिलावर,वासुदेव देवनानी, नारायण सिंह देवल, सिवाना से बीजेपी विधायक हमीर सिंह भायल, राजसमंद चुनाव संगठन प्रभारी विरेंद्र सिंह चौहान, बीजेपी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, जिला महामंत्री सुनील जोशी, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन सुरेश पालीवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश आचार्य समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.