राजसमंद. जिले के जिला मुख्यालय के कलालवाटी क्षेत्र में स्थित अरविंद स्टेडियम में गुरुवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का सम्मेलन आयोजित हुआ. उपचुनाव की तैयारियों को लेकर हुए इस सम्मेलन में भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, भाजपा राजसमंद उपचुनाव प्रभारी मदन दिलावर, उपचुनाव प्रबंधक वीरेंद्र सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव मुकेश गर्ग, समेत कई पदाधिकारियों ने शिरकत की.
कार्यक्रम में जिला अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से सभी अतिथियों का मेवाड़ी परंपरा अनुसार स्वागत किया गया. वहीं, कार्यक्रम में बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर बाबासाहेब को कमजोर करने और उन्हें चुनावों में हराने जैसे गंभीर आरोप लगाएं. कैलाश मेघवाल ने कहा कि साल 1952 में जब बाबा साहब ने मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था तो कांग्रेस ने उनके खिलाफ प्रत्याशी खड़ा किया और जवाहरलाल नेहरू ने उनके खिलाफ चुनाव प्रचार कर उन्हें हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
वहीं, 1954 में जब भिवंडी सीट से उपचुनाव हुआ तब भी जवाहरलाल नेहरू ने बाबा साहेब को लोकतंत्र के मंदिर तक नहीं पहुंचने दिया. मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों को वोट बैंक समझा, जबकि बीजेपी ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अंत्योदय के सिद्धांत पर दलितों के उत्थान को हमेशा प्राथमिकता दी है. ऐसे में दलित वोट बैंक उपचुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगा.
पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कसी कमर, चिन्हित किया अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ
वहीं, भाजपा उप चुनाव प्रभारी मदन दिलावर ने कहा कि दलित वर्ग को हमेशा से ही दबा और कुचला वर्ग माना जाता है, लेकिन यह श्रेष्ठ वर्ग है जो समाज में सफाई का कार्य करते हुए हम सभी को उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करता है. ऐसे में मैं इस श्रेष्ठ कौम को प्रणाम करना चाहता हूं. जिन्होंने सभी के स्वास्थ्य को तरजीह दी और दूसरों के हित को अपना मकसद बनाया.
इस सम्मेलन को पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, एससी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग आदि ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में संत मांगीलाल ,प्रदेश उपाध्यक्ष एससी मोर्चा ओमप्रकाश देलिया, प्रदेश मंत्री शैलेंद्र चौहान, उपचुनाव संयोजक संजय चंदेल, सुखदेव यादव, बंसी लाल सालवी, जिला प्रमुख रत्नीदेवी जाट, मंडल अध्यक्ष भाजपा गणेश पालीवाल, दिग्विजय सिंह भाटी, मुकेश जोशी, उदय लाल अहीर, प्रवेश सालवी, मांगीलाल कुमावत, अशोक रांका, दीप्ति माहेश्वरी, दिनेश बडाला, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, भावना पालीवाल, हरदेव सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और महिलाएं मौजूद थी.