राजसमंद. नागरिक संशोधन कानून देश में लागू होने के बाद भाजपा प्रदेश भर में इस कानून को समझाने के लिए सड़क पर उतर चुकी है. इसी बीच सोमवार को राजसमंद जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया. साथ ही पत्रक वितरण कर जनता को सीएए के बारे में जानकारी दी.
यह अभियान कांकरोली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से प्रारंभ हुआ. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा ने बताया कि इस कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है.इस कानून से उन लोगों को मदद मिलेगी जिनको पड़ोसी देशों में परेशान किया जा रहा है.
पढ़ेंः राजसमंद: मकर संक्रांति पर लोगों ने की जमकर खरीददारी
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, महेश पालीवाल, भाजयुमो युवा मोर्चा अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, अशोक राका, महिंद्र ट्रेलर और भूपेंद्र पालीवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.