राजसमंद. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भीम के कुशलपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में भाजपा विधायक हरिसिंह रावत अचानक अधिकारियों पर भड़क गए. इस दौरान उन्होंने अफसर व कर्मियों को सख्त लहजे में चेतावनी भी दी. साथ ही कहा, ''पहले जो विधायक थे, वो जैसा करते थे, अब वैसा नहीं चलेगा. मेरे पिछले कार्यकाल की तरह ही इस बार भी मेरे हिसाब से काम करना होगा. मुझे कोई कमीशन नहीं चाहिए. साथ ही ग्रामीणों व मेरे कार्यकर्ताओं को अगर किसी ने भी परेशान करने की कोशिश की तो उसे मैं छोड़ूंगा नहीं.'' विधायक रावत ने कहा, ''भीम विधानसभा में मुझे रामराज्य की स्थापना करनी है, ताकि आमजन को कोई परेशानी या तकलीफ न हो.''
भाजपा विधायक की अधिकारियों को चेतावनी : दरअसल, कुशलपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें उपखंड अधिकारी गोविंदसिंह राजावत के नेतृत्व में सभी विभागीय अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे. वहीं, इस शिविर में लोगों के आवेदन से लेकर उनकी सभी समस्याओं के निस्तारण किए गए. इसी दौरान विधायक हरिसिंह रावत व भीम प्रधान वीरमसिंह रावत शिविर में आ पहुंचे, जहां उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री भजनलाल का बड़ा एलान, महिलाओं को नए साल से 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
लापरवाही पर होगी कार्रवाई : इसके उपरांत आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक ने अधिकारियों व कार्मिकों को सख्त लहजे में निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा, ''मुझे कोई कमीशन नहीं चाहिए. मुझे सिर्फ जनहित के कार्य त्वरित गति से हो और कोई भी वंचित न हो इसका अधिकारियों को विशेष रूप से ध्यान रखना होगा. अगर इसमें किसी भी तरह की लापरवाही हुई तो वो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.'' आगे उन्होंने कहा, ''पहले वाले विधायक साहब जो करते थे, वो अब नहीं चलेगा. अब अगर कहीं भी कोई भ्रष्टाचार हुआ तो दोषी के खिलाफ त्वरित गति से कार्रवाई की जाएगी.''
एसडीएम ने दिए ये निर्देश : वहीं, शिविर में विधायक हरिसिंह रावत की नाराजगी के बाद एसडीएम गोविंद सिंह राजावत ने भी सभी कार्मिक व अधिकारियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि गांव ढाणी में कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए.