राजसमंद. प्रदेश में उपचुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी कड़ी में राजसमंद भाजपा चुनाव प्रबंधन प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. चौहान ने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने असंवैधानिक और अनैतिक तरीकों का उपयोग कर सत्ता का दुरुपयोग किया है. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस स्वयं को विपरीत परिस्थितियों में पाकर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से सत्ता को साधने का प्रयत्न करती है.
चौहान ने कहां कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्ता को बनाए रखने के लिए फोन टैपिंग करवाई और पुलिस प्रशासन को अपने विधायकों की पहरेदारी में लगा दिया है. वहीं लॉकडाउन के बहाने बॉर्डर पर विधायकों को रोकने के लिए नाकेबंदी करवाई है. चौहान ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ते महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, शोषण कुशासन से आम जनता त्रस्त है.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्रियों के लिए असुरक्षित कहे जाने वाले अगस्ता हेलीकॉप्टर को नहीं मिल रहा खरीददार
वीरेंद्र सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आम मतदाताओं की नाराजगी झेल रही है. ऐसे में कांग्रेस द्वारा उपचुनाव में भाजपा के कार्यालय पर सीआईडी और विशेष शाखा के पुलिस कर्मियों के माध्यम से निगरानी करवाकर पुलिस का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है. चौहान ने चुनाव आयोग से इसे संज्ञान में लेने की मांग की है.