राजसमंद. जिले में निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. टिकट के दावेदार पार्टी में लॉबिंग के साथ ही अपना समर्थन जुटाने में लगे हैं. इस दौरान बुधवार को भाजपा के युवा नेता कर्णवीर सिंह राठौड़ ने राजसमंद शहर में जनसम्पर्क किया और विभिन्न समाजों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से आगामी विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की बात कही.
पढ़ें: SPECIAL : ख्वााजा साहब से उम्मीद...10 महीने के नुकसान की भरपाई करेगा उर्स मेला, गरीब नवाज से दुआ
राजनगर क्षेत्र में जैन संतों का आशीर्वाद लेकर भाजपा नेता कर्णवीर राठौड़ ने खत्री समाज, भिक्षु बोधि स्थल, नन्दवाना समाज, यादव समाज, तम्बोली समाज, माहेश्वरी समाज, सोनी समाज, तेली समाज, प्रजापत समाज, सेन समाज, माली समाज के वरिष्ठ सदस्यों के साथ ही इनके अध्यक्षों से भी मुलाकात कर भाजपा को समर्थन देनी की अपील की. जनसम्पर्क के दौरान भाजपा नेता करणवीर सिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी संगठन है, जो हमेशा ही देश हित के मुद्दों पर कार्य करती है. राजसमन्द में भाजपा मजबूत स्थिति में है, क्योंकि कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा करता है.
![BJP leader Karanveer Singh Rathore, राजसमंद न्यूज़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/r-rj-1702-rsmd-06-bjp-jansamarthan-av-rj10042_17022021222053_1702f_1613580653_762.jpg)
पढ़ें: कोटा: निजी बीएड टीटी कॉलेज की फेल 43 छात्राओं की दोबारा होगी परीक्षा, REET Exam से पहले आएगा परिणाम
इस दौरान ख्याली लाल चपलोत, गुलाब सिंह राव, देवी लाल कोठारी, मोहन लाल मेहता, कृष्ण चंद्र खत्री, सतीश नन्दवाना, प्रवीण नन्दवाना, प्रदीप खत्री, भेरू नन्दवाना, कमलेश कोठारी, महेंद्र मादरेचा, पूर्व पार्षद हिम्मत मेहता, गोपाल सेन, पार्षद सुरेश माली, प. गोपाल क्षोत्रिय, धीरज पुरोहित, पूर्व उपप्रधान सुरेश जोशी, व्यापार मंडल के नर्बदा शंकर पालीवाल, देवीलाल तेली और नाथूलाल तम्बोली सहित कई लोग उपस्थित रहे.