ETV Bharat / state

राजसमंद: भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द, कांग्रेस की झोली में गई सीट

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 9:53 AM IST

राजसमंद में जिला परिषद के वार्ड संख्या 23 से भाजपा प्रत्याशी सीता देवी का तीन संतान होने के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच पड़ताल करने के बाद नामांकन खारिज कर दिया है. भाजपा प्रत्याशी के तीन संतान हैं, जबकि नामांकन पत्र में दो संतानों का उल्लेख किया गया है.

rajsamand news, राजस्थान न्यूज, राजसमंद न्यूज
राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द

राजसमंद. पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव को लेकर नामांकन की मंगलवार को संवीक्षा हुई. जिसमें जिला परिषद के वार्ड संख्या 23 से भाजपा प्रत्याशी सीता देवी का तीन संतान होने के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने जांच पड़ताल करने के बाद नामांकन खारिज कर दिया है.

जिसके बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में जाती दिखाई दे रही है. कांग्रेस प्रत्याशी तारा देवी की ओर से अधिवक्ता बहादुर सिंह चारण ने पैरवी करते हुए एतराज जताया कि भाजपा प्रत्याशी सीता देवी के तीन संतान हैं, जबकि नामांकन पत्र में दो संतानों का उल्लेख किया है.

इस संबंध में भाजपा प्रत्याशी सीता देवी के तीन संतान होने के संबंधित सभी दस्तावेज जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत किए गए हैं. तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी ने सीता देवी से उक्त आपत्ति के बारे में जवाब मांगा इसके बाद जवाब प्राप्त होने पर आपत्ति के बारे में जांच करवाई गई.

पढ़ें: कोविड की दृष्टि से आगामी 3 महीने चुनौतीपूर्ण, व्यवस्थाओं में नहीं रहे कोई कमी: CM गहलोत

जिसमें भाजपा प्रत्याशी सीता देवी के तीन संतान होना पाया गया. जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी सीतादेवी का नामांकन निरस्त कर दिया गया. हालांकि इस वार्ड से अन्य कोई प्रत्याशी नहीं है. जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है, जिसके बाद परिषद में कांग्रेस का भी खाता खुल गया है.

राजसमंद. पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव को लेकर नामांकन की मंगलवार को संवीक्षा हुई. जिसमें जिला परिषद के वार्ड संख्या 23 से भाजपा प्रत्याशी सीता देवी का तीन संतान होने के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने जांच पड़ताल करने के बाद नामांकन खारिज कर दिया है.

जिसके बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में जाती दिखाई दे रही है. कांग्रेस प्रत्याशी तारा देवी की ओर से अधिवक्ता बहादुर सिंह चारण ने पैरवी करते हुए एतराज जताया कि भाजपा प्रत्याशी सीता देवी के तीन संतान हैं, जबकि नामांकन पत्र में दो संतानों का उल्लेख किया है.

इस संबंध में भाजपा प्रत्याशी सीता देवी के तीन संतान होने के संबंधित सभी दस्तावेज जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत किए गए हैं. तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी ने सीता देवी से उक्त आपत्ति के बारे में जवाब मांगा इसके बाद जवाब प्राप्त होने पर आपत्ति के बारे में जांच करवाई गई.

पढ़ें: कोविड की दृष्टि से आगामी 3 महीने चुनौतीपूर्ण, व्यवस्थाओं में नहीं रहे कोई कमी: CM गहलोत

जिसमें भाजपा प्रत्याशी सीता देवी के तीन संतान होना पाया गया. जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी सीतादेवी का नामांकन निरस्त कर दिया गया. हालांकि इस वार्ड से अन्य कोई प्रत्याशी नहीं है. जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है, जिसके बाद परिषद में कांग्रेस का भी खाता खुल गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.