ETV Bharat / state

राजसमंद में भाजपा जिला कार्यसमिति की घोषणा - new district working committee in rajsamand

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जिला कार्यसमिति की घोषणा की. कार्यसमिति की घोषणा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने की. इस बार कार्यसमिति में नए कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. वीरेंद्र पुरोहित ने बताया कि संगठन संरचना में इन सभी लोगों को शामिल किया गया है, जो आगामी दिनों में भाजपा को मजबूत करने के लिए संगठन स्तर पर आगामी कार्यक्रमों में भाजपा की कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचायेंगे.

bjp announced new district working committee,  district working committee in rajsamand,  new district working committee in rajsamand , district working committee
भाजपा ने नई जिला कार्यसमिति की घोषणा की
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 9:47 PM IST

राजसमन्द. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जिला कार्यसमिति की घोषणा की. कार्यसमिति की घोषणा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने की. इस बार कार्यसमिति में नए कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. वीरेंद्र पुरोहित ने बताया कि संगठन संरचना में इन सभी लोगों को शामिल किया गया है, जो आगामी दिनों में भाजपा को मजबूत करने के लिए संगठन स्तर पर आगामी कार्यक्रमों में भाजपा की कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचायेंगे. जिला अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण फिलहाल किसी बैठक का आयोजन नहीं किया जाएगा. लेकिन वर्चुअल मीटिंग का आयोजन अगले हफ्ते किया जा सकता है. इसके माध्यम से कोरोना महामारी में आम लोगों की सहायता और सतर्कता को लेकर भी बातचीत होगी. नई कार्यसमिति में कई लोगों को अलग-अलग मंडलों के कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

पढ़ें: मदन दिलावर और बसपा की याचिका पर सुनवाई रही अधूरी, कोर्ट ने पूछे दोनों पक्षों से सवाल

कार्यसमिति में चुने गए सदस्यों के नाम

स्थाई आमंत्रित सदस्यों के तौर पर दिया कुमारी, किरण माहेश्वरी, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, शिवदान सिंह चौहान,बंशीलाल खटीक, हरिसिंह रावत, प्रताप सिंह मेहता, नंदलाल सिंघवी, भंवरलाल शर्मा को जगह मिली है.

विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में महेश पालीवाल, भानु पालीवाल, श्रीकृष्ण पालीवाल, बोथलाल जाट, प्रकाश खेरोदिया, जीवन सोनी, चिरन्जीलाल टांक, ओम बंसल, नारायणी कंसारा, सुमेर सिंह झाला, भीमसिंह चौहान, नवल सिंह सुराणा, जमनालाल पालीवाल, बहादुर सिंह राठौड़, सोहन सिंह को जगह मिली.


कार्यसमिति सदस्यों के रूप में

  • गणेश चौहान
  • राजेन्द्र श्रीमाली
  • रमेश दवे
  • शिवशंकर पुरोहित
  • शरद बागोरा
  • संजय सिंह बारहठ
  • रजनी लोधा
  • पुष्पा कर्णावट
  • वृद्धनी पुरोहित
  • श्याम सुन्दर पुरोहित
  • अरूण बोहरा
  • कर्णवीर सिंह राठौड़
  • धनसिंह राठौड़
  • बंशीलाल कुमावत
  • लालजी मीणा
  • प्रभुलाल भील
  • शफी मोहम्मद
  • असलम शेख
  • जयेन्द्र रावत
  • लालचन्द मुणोत
  • यशवन्त चोरडिया
  • जगजीवन चोरडिया
  • सत्यदेव सिंह चारण
  • योगेन्द्र सिंह चौहान
  • लक्ष्मण सिंह टाइगर
  • सविता शर्मा
  • देवीलाल प्रजापत
  • विनोद चोरडिया
  • अशोक रांका
  • प्रेमसुख शर्मा
  • लक्ष्मण सिंह खरवड
  • भेरूसिंह खरवड
  • गोपाल सिंह सोलंकी
  • कुलदीप सिंह ताल
  • मांगीलाल कुमावत
  • हजारीलाल गुर्जर
  • दिलिप सिंह झाला
  • लक्ष्मण सिंह सांखला
  • प्रमोद गौड़
  • ओम पारीक
  • महेश प्रताप सिंह
  • कैलाश चौधरी
  • जगदीश दवे
  • दुर्गाशंकर मुंशी
  • बलवन्त सिंह झाला
  • पुष्पा पालीवाल
  • रमाकन्त गुर्जर
  • विनोद उपाध्याय
  • राजेन्द्र लोहार
  • बाबुलाल कोठारी
  • दिनेश बडाला
  • गिरजाशंकर पालीवाल
  • सुरेश पालीवाल
  • सत्यप्रकाश काबरा
  • मधुप्रकाश लड्ढा
  • प्रवीण नन्दवाना
  • प्रदीप काबरा
  • सत्यनारायण पालीवाल
  • नाथुलाल गुर्जर
  • कमला जोशी
  • दीपक पालीवाल
  • बद्रीलाल मेनारिया
  • सुन्दरलाल पुरोहित
  • प्रेमशंकर जोशी
  • प्रेम वैष्णव बाघाना
  • फतेहलाल जैन
  • अर्जुन मेवाडा
  • रामेश्वर साहू
  • प्रवेश सालवी को जगह मिली.

    अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी भाजपा कार्यसमिति की बैठक में क्या भाजपाई एकजुट नजर आते हैं. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित को भी दूसरी बार जिम्मेदारी पिछले दिनों मिली थी. जिसके बाद उनकी अनुशंसा पर इन सभी कार्य समितियों का गठन किया जा रहा है.

राजसमन्द. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जिला कार्यसमिति की घोषणा की. कार्यसमिति की घोषणा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने की. इस बार कार्यसमिति में नए कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. वीरेंद्र पुरोहित ने बताया कि संगठन संरचना में इन सभी लोगों को शामिल किया गया है, जो आगामी दिनों में भाजपा को मजबूत करने के लिए संगठन स्तर पर आगामी कार्यक्रमों में भाजपा की कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचायेंगे. जिला अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण फिलहाल किसी बैठक का आयोजन नहीं किया जाएगा. लेकिन वर्चुअल मीटिंग का आयोजन अगले हफ्ते किया जा सकता है. इसके माध्यम से कोरोना महामारी में आम लोगों की सहायता और सतर्कता को लेकर भी बातचीत होगी. नई कार्यसमिति में कई लोगों को अलग-अलग मंडलों के कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

पढ़ें: मदन दिलावर और बसपा की याचिका पर सुनवाई रही अधूरी, कोर्ट ने पूछे दोनों पक्षों से सवाल

कार्यसमिति में चुने गए सदस्यों के नाम

स्थाई आमंत्रित सदस्यों के तौर पर दिया कुमारी, किरण माहेश्वरी, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, शिवदान सिंह चौहान,बंशीलाल खटीक, हरिसिंह रावत, प्रताप सिंह मेहता, नंदलाल सिंघवी, भंवरलाल शर्मा को जगह मिली है.

विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में महेश पालीवाल, भानु पालीवाल, श्रीकृष्ण पालीवाल, बोथलाल जाट, प्रकाश खेरोदिया, जीवन सोनी, चिरन्जीलाल टांक, ओम बंसल, नारायणी कंसारा, सुमेर सिंह झाला, भीमसिंह चौहान, नवल सिंह सुराणा, जमनालाल पालीवाल, बहादुर सिंह राठौड़, सोहन सिंह को जगह मिली.


कार्यसमिति सदस्यों के रूप में

  • गणेश चौहान
  • राजेन्द्र श्रीमाली
  • रमेश दवे
  • शिवशंकर पुरोहित
  • शरद बागोरा
  • संजय सिंह बारहठ
  • रजनी लोधा
  • पुष्पा कर्णावट
  • वृद्धनी पुरोहित
  • श्याम सुन्दर पुरोहित
  • अरूण बोहरा
  • कर्णवीर सिंह राठौड़
  • धनसिंह राठौड़
  • बंशीलाल कुमावत
  • लालजी मीणा
  • प्रभुलाल भील
  • शफी मोहम्मद
  • असलम शेख
  • जयेन्द्र रावत
  • लालचन्द मुणोत
  • यशवन्त चोरडिया
  • जगजीवन चोरडिया
  • सत्यदेव सिंह चारण
  • योगेन्द्र सिंह चौहान
  • लक्ष्मण सिंह टाइगर
  • सविता शर्मा
  • देवीलाल प्रजापत
  • विनोद चोरडिया
  • अशोक रांका
  • प्रेमसुख शर्मा
  • लक्ष्मण सिंह खरवड
  • भेरूसिंह खरवड
  • गोपाल सिंह सोलंकी
  • कुलदीप सिंह ताल
  • मांगीलाल कुमावत
  • हजारीलाल गुर्जर
  • दिलिप सिंह झाला
  • लक्ष्मण सिंह सांखला
  • प्रमोद गौड़
  • ओम पारीक
  • महेश प्रताप सिंह
  • कैलाश चौधरी
  • जगदीश दवे
  • दुर्गाशंकर मुंशी
  • बलवन्त सिंह झाला
  • पुष्पा पालीवाल
  • रमाकन्त गुर्जर
  • विनोद उपाध्याय
  • राजेन्द्र लोहार
  • बाबुलाल कोठारी
  • दिनेश बडाला
  • गिरजाशंकर पालीवाल
  • सुरेश पालीवाल
  • सत्यप्रकाश काबरा
  • मधुप्रकाश लड्ढा
  • प्रवीण नन्दवाना
  • प्रदीप काबरा
  • सत्यनारायण पालीवाल
  • नाथुलाल गुर्जर
  • कमला जोशी
  • दीपक पालीवाल
  • बद्रीलाल मेनारिया
  • सुन्दरलाल पुरोहित
  • प्रेमशंकर जोशी
  • प्रेम वैष्णव बाघाना
  • फतेहलाल जैन
  • अर्जुन मेवाडा
  • रामेश्वर साहू
  • प्रवेश सालवी को जगह मिली.

    अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी भाजपा कार्यसमिति की बैठक में क्या भाजपाई एकजुट नजर आते हैं. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित को भी दूसरी बार जिम्मेदारी पिछले दिनों मिली थी. जिसके बाद उनकी अनुशंसा पर इन सभी कार्य समितियों का गठन किया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.