देवगढ़ (राजसमंद). सूचना और तकनीकी मंत्रालय की संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस, वोडाफोन इंडिया लर्निंग लिंक फाउंडेशन से वीएलई भावना पालीवाल की ओर से प्रशासन के साथ मिलकर देवगढ़ उपखंड क्षेत्रों के मदारिया, आंजना, दोलपुरा, लाल जी का खेड़ा, कालेसरिया, भील बस्ती कुंडेली सहित कई गांवों में आमजन को कोरोना के प्रति सजगता ओर सतर्कता के लिए प्रचार किया गया.
ग्रामीण इलाकों में जागरुकता की कमी के कारण लोग मास्क नहीं पहनते हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं करते हैं और ऐसे में लोग कोरोना वायरस के शिकार हो जाते हैं. इसी परिस्थिति को देखते हुए कॅरियर महिला मण्डल के वॉलेंटियर्स के साथ मिलकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच पालीवाल की डिजिटल मोबाइल वैन से जागरुकता फैलाने का काम किया जा रहा है.
वहीं, मंगलवार को गांवों में नरेगा क्षेत्रों में जाकर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. साथ ही पालीवाल की ओर से सभी श्रमिकों से अपील की गई कि अपने गांव, गली, मोहल्ले के कम से कम 10 लोगों को व्यक्तिगत तौर पर वैक्सीन के लिए प्रेरित कीजिए. बुजुर्ग ना मानें तो हाथ जोड़कर ले जाएं, लड़के ना माने तो कान पकड़ कर ले जाएं. लेकिन वैक्सीन जरूर लगवाइए.
पढ़ें- ऑक्सीजन-बेड को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
उन्होंने कहा कि महामारी से बचाव के लिए स्थायी समाधान टीकाकरण से ही आएगा. जिन लोगों को टीके के दो डोज लग चुके, उन्हें संक्रमण की बहुत ही कम संभावना है. टीके के प्रति किसी भी तरह की भ्रांति नहीं रखे. यह सुरक्षित और जीवनरक्षक है.