राजसमंद. कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद प्रदेश भर में जहां एक तरफ दिनोंदिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वही कई जगह पर संसाधनों की कमी की खबरें भी प्रमुखता से सामने आ रही है. दरअसल दिन रात चिकित्सा विभाग युद्ध स्तर पर इस वैश्विक बीमारी से लड़ने के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद संख्या में बढ़ोतरी होने के चलते हैं, कई जगह पर पीड़ितों को काफी परेशानी हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए राजसमंद जिले में भारत विकास परिषद की तरफ से कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है.
बता दें कि भारत विकास परिषद सदैव समाज के संकट के समय चल बढ़कर सेवा कार्य में भाग लेता है. पिछले वर्ष भी कोरोना के दौरान भारत विकास परिषद ने राजसमंद में जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन मास्क सहित कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई थी और जब इस बार राजसमंद जिला मुख्यालय पर ऑक्सीजन बेड की कमी होने का पता चला तो जिला कलेक्टर अरविंद कुमार एसडीएम की प्रेरणा से भारत विकास परिषद में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है.
जिला मुख्यालय के सबसे बड़े आरके अस्पताल के पास ही स्थित मार्बल गेंगसा एसोसिएशन कार्यालय के परिसर में भारत विकास परिषद ने 40 बेड तैयार किए हैं, जिसमें से शुरुआती दौर में 20 ऑक्सीजन बेड तैयार किए गए हैं. भारत विकास परिषद के राकेश गोयल ने बताया कि परिषद की ओर से यहां पर पीड़ितों को निशुल्क भोजन उनकी सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को निशुल्क चाय और नाश्ता की व्यवस्था भी करवाई जाएगी.
पढ़ेंः डूंगरपुर जिला कारागृह में कोरोना विस्फोट, 32 कैदी कोरोना संक्रमित
भारत विकास परिषद की ओर से तैयार किए गए कोविड केयर सेंटर को जल्द ही आमजन के लिए खोला जाएगा. इस सेंटर के प्रारंभ होने के बाद इसकी व्यवस्था भारत विकास परिषद की तरफ से कराई जाएगी. इसके साथ ही चिकित्सक और अन्य उपकरणों के लिए प्रशासन व्यवस्था अपने जिम्मे में लेगा. इस कोविड केयर सेंटर में अभी 20 ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंच चुके हैं और भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों की मानें तो जल्द ही बाकी के 20 ऑक्सीजन सिलेंडर भी यहां पर पहुंचा दिए जाएंगे.