राजसमंद. जिला मुख्यालय की प्रमुख सड़कों का हाल बेहाल हो चुका है. यहां चाहे कमल तलाई मार्ग हो या फिर इरीगेशन गार्डन रोड. सभी जगह रोड में खड्डे होने के कारण टू-व्हीलर और फोर व्हीलर चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन नगर परिषद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. जिसके कारण आम राहगीर परेशान हो रहे हैं. कमल तलाई मार्ग पर तो गड्ढों की भरमार देखने को मिलती है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
![राजसमंद खबर, rajsamand news, rajsamand roads condition, आम राहगीर परेशान, सड़कों की हालत पस्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4496625_raj-2.png)
वाहन चालक राकेश ने बताया कि पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद जिला मुख्यालय की कई सड़कों की हालत दयनीय है. लेकिन इस ओर नगर परिषद प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा. जिससे हम लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं इनके अलावा हेमराज जो थ्री व्हीलर टेंपो चलाते हैं. उनका कहना है. कि वाहन चलाने में इन खड्डा में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
पढे़ं- राजसमंद: देसूरी की नाल में 50 फीट की खाई से गिरा ट्रोला...चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल
नगर परिषद प्रशासन को शहर की मुख्य मार्गों की सड़कों को सुधार कर आना चाहिए. जिससे आम राहगीर को राहत मिल सके. इन गड्ढों के कारण आम राहगीर परेशान नजर आ रहा है. अब देखना होगा कि नगर परिषद प्रशासन कब इस पर कोई कदम उठाता है.