ETV Bharat / state

राजसमंद: ASI रविन्द्र सिंह चालान काटने के साथ लोगों को वितरित कर रहे मास्क - ASI रविन्द्र सिंह ने बांटे मास्क

राजसमंद में नाथद्वारा थाने पर तैनात एएसआई रविन्द्र सिंह अपना फर्ज निभाने के साथ संवेदनशीलता का भी परिचय दे रहे हैं. वो मास्क न लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों के चालान काटने के साथ उन्हें मास्क भी वितरित कर रहे हैं. लोग उनकी सख्ती के साथ इस संवेदनशीलता की खूब चर्चा कर रहे हैं.

राजसमंद न्यूज, ASI रविन्द्र सिंह ने बांटे मास्क, राजसमंद नाथद्वारा थाना न्यूज, Rajsamand News, ASI Ravindra Singh distributed masks, Rajsamand Nathdwara Police News
ASI रविन्द्र सिंह लोगों को बांट रहे हैं मास्क
author img

By

Published : May 20, 2020, 10:10 AM IST

राजसमंद. जिले के नाथद्वारा थाने पर तैनात एएसआई रविन्द्र सिंह कोरोना वॉरियर की भूमिका में अपना फर्ज निभाने के साथ-साथ संवेदनशीलता का भी परिचय दे रहे हैं. जहां, एक तरफ वो मास्क न लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों के चालान बना रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर चालान काटने के बाद उन लोगों को घर से बना कर लाए मास्क वितरित कर रहे हैं. उन्होंने पिछले तीन दिनों में 50 से अधिक लोगों के मास्क न होने के कारण चालान काटे हैं और उन लोगों को मास्क दिए हैं.

राजसमंद न्यूज, ASI रविन्द्र सिंह ने बांटे मास्क, राजसमंद नाथद्वारा थाना न्यूज, Rajsamand News, ASI Ravindra Singh distributed masks, Rajsamand Nathdwara Police News
ASI रविन्द्र सिंह मे नाथद्वारा पुलिस थाने में भी बांटे मास्क

रविन्द्र सिंह ने बताया कि, गलती करने पर लोगों के चालान बनाना उनकी ड्यूटी है. इस कारण जो लोग बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं, उनके चालान काटे गए हैं. लेकिन वो समझते हैं कि, बाजार में मास्क उपलब्ध न होना भी इसके पीछे एक कारण है और कई लोग ऐसे भी हैं जो रोज सर्जिकल मास्क खरीदने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे में वो पुराना और गंदा मास्क ही उपयोग करते हैं या रुमाल और गमछा लगा कर बाहर निकलते हैं. ऐसे ही एक व्यक्ति से मुलाकात के बाद उन्हें लगा कि, चालान काटने के साथ-साथ लोगों की मदद करना भी उनका फर्ज है. इसलिए वे रोज घर से मास्क बनवा कर लोगों और अपने साथी कर्मियों को वितरित कर रहे हैं. साथ ही लोगों से इसे साफ रखने और हमेशा प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.

राजसमंद न्यूज, ASI रविन्द्र सिंह ने बांटे मास्क, राजसमंद नाथद्वारा थाना न्यूज, Rajsamand News, ASI Ravindra Singh distributed masks, Rajsamand Nathdwara Police News
ASI रविन्द्र सिंह लोगों को बांट रहे हैं मास्क

पढ़ेंः बस पॉलिटिक्स पर बोले पायलट- नुक्ता चीनी करना बंद करे UP सरकार, सारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं...Media जाकर चेक कर ले

उनकी इस पहल को वृत निरीक्षक पूरण सिंह राजपुरोहित, अन्य आला अधिकारियों और आम जनता खूब पसंद कर रही है. लोग उनकी सख्ती के साथ इस संवेदनशीलता की खूब चर्चा कर रहे हैं.

राजसमंद. जिले के नाथद्वारा थाने पर तैनात एएसआई रविन्द्र सिंह कोरोना वॉरियर की भूमिका में अपना फर्ज निभाने के साथ-साथ संवेदनशीलता का भी परिचय दे रहे हैं. जहां, एक तरफ वो मास्क न लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों के चालान बना रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर चालान काटने के बाद उन लोगों को घर से बना कर लाए मास्क वितरित कर रहे हैं. उन्होंने पिछले तीन दिनों में 50 से अधिक लोगों के मास्क न होने के कारण चालान काटे हैं और उन लोगों को मास्क दिए हैं.

राजसमंद न्यूज, ASI रविन्द्र सिंह ने बांटे मास्क, राजसमंद नाथद्वारा थाना न्यूज, Rajsamand News, ASI Ravindra Singh distributed masks, Rajsamand Nathdwara Police News
ASI रविन्द्र सिंह मे नाथद्वारा पुलिस थाने में भी बांटे मास्क

रविन्द्र सिंह ने बताया कि, गलती करने पर लोगों के चालान बनाना उनकी ड्यूटी है. इस कारण जो लोग बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं, उनके चालान काटे गए हैं. लेकिन वो समझते हैं कि, बाजार में मास्क उपलब्ध न होना भी इसके पीछे एक कारण है और कई लोग ऐसे भी हैं जो रोज सर्जिकल मास्क खरीदने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे में वो पुराना और गंदा मास्क ही उपयोग करते हैं या रुमाल और गमछा लगा कर बाहर निकलते हैं. ऐसे ही एक व्यक्ति से मुलाकात के बाद उन्हें लगा कि, चालान काटने के साथ-साथ लोगों की मदद करना भी उनका फर्ज है. इसलिए वे रोज घर से मास्क बनवा कर लोगों और अपने साथी कर्मियों को वितरित कर रहे हैं. साथ ही लोगों से इसे साफ रखने और हमेशा प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.

राजसमंद न्यूज, ASI रविन्द्र सिंह ने बांटे मास्क, राजसमंद नाथद्वारा थाना न्यूज, Rajsamand News, ASI Ravindra Singh distributed masks, Rajsamand Nathdwara Police News
ASI रविन्द्र सिंह लोगों को बांट रहे हैं मास्क

पढ़ेंः बस पॉलिटिक्स पर बोले पायलट- नुक्ता चीनी करना बंद करे UP सरकार, सारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं...Media जाकर चेक कर ले

उनकी इस पहल को वृत निरीक्षक पूरण सिंह राजपुरोहित, अन्य आला अधिकारियों और आम जनता खूब पसंद कर रही है. लोग उनकी सख्ती के साथ इस संवेदनशीलता की खूब चर्चा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.