राजसमंद. जिले के नाथद्वारा थाने पर तैनात एएसआई रविन्द्र सिंह कोरोना वॉरियर की भूमिका में अपना फर्ज निभाने के साथ-साथ संवेदनशीलता का भी परिचय दे रहे हैं. जहां, एक तरफ वो मास्क न लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों के चालान बना रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर चालान काटने के बाद उन लोगों को घर से बना कर लाए मास्क वितरित कर रहे हैं. उन्होंने पिछले तीन दिनों में 50 से अधिक लोगों के मास्क न होने के कारण चालान काटे हैं और उन लोगों को मास्क दिए हैं.
रविन्द्र सिंह ने बताया कि, गलती करने पर लोगों के चालान बनाना उनकी ड्यूटी है. इस कारण जो लोग बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं, उनके चालान काटे गए हैं. लेकिन वो समझते हैं कि, बाजार में मास्क उपलब्ध न होना भी इसके पीछे एक कारण है और कई लोग ऐसे भी हैं जो रोज सर्जिकल मास्क खरीदने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे में वो पुराना और गंदा मास्क ही उपयोग करते हैं या रुमाल और गमछा लगा कर बाहर निकलते हैं. ऐसे ही एक व्यक्ति से मुलाकात के बाद उन्हें लगा कि, चालान काटने के साथ-साथ लोगों की मदद करना भी उनका फर्ज है. इसलिए वे रोज घर से मास्क बनवा कर लोगों और अपने साथी कर्मियों को वितरित कर रहे हैं. साथ ही लोगों से इसे साफ रखने और हमेशा प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.
उनकी इस पहल को वृत निरीक्षक पूरण सिंह राजपुरोहित, अन्य आला अधिकारियों और आम जनता खूब पसंद कर रही है. लोग उनकी सख्ती के साथ इस संवेदनशीलता की खूब चर्चा कर रहे हैं.