राजसमंद. अंबानी परिवार आज राजसमंद अपनी खुशी साझा करने पधारेगा. नाना बनने की खुशी में रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय के प्रधान पीठ विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में मनोरथ पूर्ण करने सपरिवार आएंगे (Ambani Family in Srinathji dwara Temple). इसके किए विशेष तैयारियां की गई हैं. फूलों, पौधों और लाइटिंग से मोती महल व धीरज धाम में आकर्षक सजावट की गई है.
1000 आदिवासी परिवारों को भोजन का निमंत्रण भी दिया गया है और 10,000 मिठाई के पैकेट वितरित करने की भी तैयारी है. जानकारी के मुताबिक अनंत अंबानी स्थानीय धीरज धाम में रुके हुए हैं. वहीं दोपहर तक पूरा अंबानी परिवार भी पहुंच जाएगा.
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने कुछ दिनों पहले ही जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. इसी खुशी में परिवार श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेने पहुंच रहा है. मुकेश अंबानी के अलावा रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी, रिलायंस जीओ के डायरेक्टर आकाश अंबानी, अनंत अंबानी सहित परिवार के अन्य सदस्य 29 दिसम्बर को नाथद्वारा आएंगे, यहां भव्य मनोरथ के साथ ही कुछ बड़ी घोषणा होने की भी संभावना है, इस मौके के लिए मंदिर को पिछले 2 दिनों से फूलों और लाइटों से सजाया गया है.
700 आदिवासी परिवारों को भोज- अंबानी परिवार की ओर से गुरुवार को नाथद्वारा के लालबाग स्थित दामोदर स्टेडियम में 1000 आदिवासी परिवारों के लगभग 8000 से 10000 लोगों को भोजन करवाया जाएगा. इसके अलावा नगर के सभी समाज के लोगों के घर मिठाई भिजवाई जाएगी. इसके लिए लगभग 10000 से अधिक मिठाई के पैकेट बनवाया गए है.
पढ़ें-Rajasthan: आकाश अंबानी ने श्रीनाथजी मंदिर से की जिओ 5G की शुरुआत, दीपावली की दी शुभकामनाएं
अंबानी परिवार की गहरी है आस्था- श्रीनाथजी मंदिर के मोती महल में बुधवार देर शाम सर्व समाज का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जहां युवराज विशाल बावा साहब ने सभी समाज के अध्यक्ष व विशिष्ठ व्यक्तियों से मुलाकात की. युवराज विशाल बावा ने इस दौरान गुरुवार को होने वाले अंबानी परिवार के मनोरथ की जानकरी देते हुए बताया कि अंबानी परिवार श्रीजी का अनन्य भक्त है और वे अपने हर छोटे बड़े कार्य की शुरुआत में ठाकुरजी का आशीर्वाद लेते ही हैं. ऐसे में उनके घर खुशी का अवसर आया तो उन्होंने ठाकुरजी में मनोरथ की इच्छा जताई.इस लिए उन्हें अन्नकुट के क्रम में मनोरथ के लिए सुझाव दिया था.
पढ़ें-Annakoot Festival : श्रीनाथजी को लगाया गया छप्पनभोग, निभाई गई अन्नकूट लूट की परंपरा
अंबानी परिवार द्वारा गुरुवार को नगर व आसपास के आदिवासी समाज को सबसे पहले भोजन करवाया जाएगा, उसके बाद श्रीनाथजी में बड़ा मनोरथ करवाएगा व उनकी इच्छा अनुसार पूरे नगर में सभी परिवारों को मिठाई वितरित की जाएगी. बावा साहब ने बताया कि परिवार श्रीजी का प्रसाद अपने साथ जामनगर ले जाएगा. जहां विभिन्न स्थानों पर लोगों को इसका वितरण किया जाएगा.