Intro:कोरोना महामारी के बीच आम जनता और क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लिए केंद्र सरकार से एक बड़ी और सुखद खबर आई है. राजसमन्द में खेल स्टेडियम के लिए भूमि आवंटन का प्रथम चरण पूरा करने पर केंद्र की मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि खेल स्टेडियम के लिए भूमि आवंटन की लंबे समय से प्रतीक्षा थी, जो आज पूरी हुई. अब दूसरे चरण में जल्दी ही केंद्र द्वारा बजट स्वीकृत करवा कर स्टेडियम निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- टोंक: निवाई में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे दो पक्षों के बीच थाने में चाकूबाजी, 3 घायल
यह मोदी सरकार की राजसमन्द के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात है, जिसके लिए खेल जगत, युवा वर्ग में खुशी का माहौल है. मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि केंद्र की योजनानुसार भूमि आवंटन की प्रथम प्रक्रिया पूरी होने के बाद द्वितीय चरण में केंद्र सरकार बजट स्वीकृति और वित्तीय स्वीकृति जारी कर टेंडर प्रक्रिया द्वारा कार्य का शुभारंभ किया जाएगा. स्टैंडर्ड की प्रक्रिया का शुभारंभ होने के बाद राजसमंद को एक बड़ी सौगात मिलेगी. इसको लेकर राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने केंद्र सरकार का आभार जताया है.
पुलिस और व्यापारियों के बीच बैठक
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच जहां एक तरफ राज्य सरकार ने प्रदेश भर में लॉकडाउन लगा रखा है. इसी बीच राजसमंद में पुलिस-प्रशासन और किराना व्यापारियों में आपसी विवाद के चलते कुछ दिनों पूर्व ऐसी ठनी कि व्यापारियों ने बाजार बंद करने का ऐलान किया. इसके बाद आखिरकार पुलिस-प्रशासन ने पहल करते हुए व्यापारियों को बातचीत के लिए बुलाया और आपस में समझौता किया गया कि इसके तहत समय के अनुसार किराना व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलें.