ETV Bharat / state

राजसमंद: अक्षय पात्र फाउंडेशन ने वितरण किए हैप्पीनेस किट

नाथद्वारा में उपखंड के कोठारिया में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से हैप्पीनेस किट वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की गई. कुल 5600 चिन्हित विद्यालय के बच्चों को "एस ओ एस - नो कीड हंगरी के सहयोग" से हैप्पीनेस किट का वितरण किया जाएगा.

rajsamand news, हैप्पीनेस किट
अक्षय पात्र फाउंडेशन ने वितरण किए हैप्पीनेस किट
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 4:23 PM IST

राजसमंद. नाथद्वारा उपखंड के कोठारिया में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से हैप्पीनेस किट वितरण कार्यक्रम का उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ. अक्षय पात्र फाउंडेशन नाथद्वारा के प्रबंधक राहुल कुमार झा ने बताया कि कोरोना काल के कारण अक्षय पात्र ने सभी स्कूलों में भिजवाए जाने वाला मिड डे मील अभी बंद है. ऐसे में बच्चों को पोषण मिलता रहे इसके लिए फाउंडेशन हैप्पीनेस किट का वितरण कर रहा है.

यह भी पढ़े: ख्वाजा के दर नकवी ने पेश की पीएम मोदी की चादर, संदेश भी पढ़कर सुनाया

खमनोर ब्लाक में कुल 5600 चिन्हित विद्यालय के बच्चों को "एस ओ एस - नो कीड हंगरी के सहयोग" से हैप्पीनेस किट का वितरण किया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 30 लाख है. इस किट के अंदर खाद्य सामग्री के अलावा पोषण, शिक्षण और शारीरिक स्वच्छता सम्बंधित सामग्री दी जा रही है. आज इसकी शुरुआत कोठारिया बालिका विद्यालय से की गई. कार्यक्रम के दौरान नाथद्वारा उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल ने विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौरान अक्षय पात्र की ओर से किए गए सेवा कार्य की सराहना की.

यह भी पढ़े: नड्डा से राजे की मुलाकात के बाद समर्थकों के हौसले बुलंद, लेकिन 21 फरवरी को होगा पटाक्षेप

उन्होंने कहा की हैप्पीनेस किट वितरण प्रोग्राम के जरिए बच्चों को पूर्ण पोषण और शिक्षा में मदद मिलेगा. कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खमनोर श्री हनुमान सहाय मीणा, एसीबीओ खमनोर श्री नागेंद्र मेहता, स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनीकांता पुरोहित, उप सरपंच किशन लाल खटीक, वार्ड पंच प्रहलाद शर्मा, अक्षय पात्र के प्रतिनिधि मुकेश बैरवा, देवी सिंह सोलंकी, दिलीप पुरोहित, जय सिंह, चेतन पुरोहित, महावीर जैन, दीपक पालीवाल सहित अन्य लोग मौजुद रहे.

राजसमंद. नाथद्वारा उपखंड के कोठारिया में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से हैप्पीनेस किट वितरण कार्यक्रम का उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ. अक्षय पात्र फाउंडेशन नाथद्वारा के प्रबंधक राहुल कुमार झा ने बताया कि कोरोना काल के कारण अक्षय पात्र ने सभी स्कूलों में भिजवाए जाने वाला मिड डे मील अभी बंद है. ऐसे में बच्चों को पोषण मिलता रहे इसके लिए फाउंडेशन हैप्पीनेस किट का वितरण कर रहा है.

यह भी पढ़े: ख्वाजा के दर नकवी ने पेश की पीएम मोदी की चादर, संदेश भी पढ़कर सुनाया

खमनोर ब्लाक में कुल 5600 चिन्हित विद्यालय के बच्चों को "एस ओ एस - नो कीड हंगरी के सहयोग" से हैप्पीनेस किट का वितरण किया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 30 लाख है. इस किट के अंदर खाद्य सामग्री के अलावा पोषण, शिक्षण और शारीरिक स्वच्छता सम्बंधित सामग्री दी जा रही है. आज इसकी शुरुआत कोठारिया बालिका विद्यालय से की गई. कार्यक्रम के दौरान नाथद्वारा उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल ने विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौरान अक्षय पात्र की ओर से किए गए सेवा कार्य की सराहना की.

यह भी पढ़े: नड्डा से राजे की मुलाकात के बाद समर्थकों के हौसले बुलंद, लेकिन 21 फरवरी को होगा पटाक्षेप

उन्होंने कहा की हैप्पीनेस किट वितरण प्रोग्राम के जरिए बच्चों को पूर्ण पोषण और शिक्षा में मदद मिलेगा. कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खमनोर श्री हनुमान सहाय मीणा, एसीबीओ खमनोर श्री नागेंद्र मेहता, स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनीकांता पुरोहित, उप सरपंच किशन लाल खटीक, वार्ड पंच प्रहलाद शर्मा, अक्षय पात्र के प्रतिनिधि मुकेश बैरवा, देवी सिंह सोलंकी, दिलीप पुरोहित, जय सिंह, चेतन पुरोहित, महावीर जैन, दीपक पालीवाल सहित अन्य लोग मौजुद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.