ETV Bharat / state

स्वायत्त शासन विभाग ने राजसमंद में 15 सहव्रत पार्षदों का किया मनोनयन - राजसमंद नगर परिषद

राज्स सरकार के निर्देश पर स्वायत्त शासन विभाग ने राजसमंद जिले में 15 सहव्रत पार्षदों का मनोनयन किया है. इसके तहत नगर परिषद में 5 समेत कुल 15 पार्षदों को मनोनित किया गया है.

राजसमंद समाचार, rajsamand news
राजसमंद में 15 सहव्रत पार्षदों का मनोनयन
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:58 PM IST

राजसमंद. राज्य सरकार के निर्देश पर स्वायत्त शासन विभाग जिले में सहव्रत पार्षदों का मनोनयन किया है. इसके तहत जिले की नगर परिषद में 5, आमेट नगर पालिका में 4, देवगढ़ नगर पालिका में 4 और नाथद्वारा नगर पालिका में 2 सहित कुल 15 सहव्रत पार्षदों का मनोनयन किया गया है.

राजसमंद समाचार, rajsamand news
राजसमंद में 15 सहव्रत पार्षदों का मनोनयन

सरकार के आदेशानुसार नगर परिषद में चंचल नंदवाना, मंजू बड़ोला, सुरेश ढिंढोरिया, अख्तर खान और कैलाश कुमावत का मनोनयन किया गया है. इसी प्रकार से आमेट में संदीप हिंगड़, ताहीर अली, श्यानुकुमारी लौहार एवं जगदीश बुनकर और देवगढ़ में नारायण सिंह सोलंकी, अब्दुल मजीद शेख, टीना खोखर (वाल्मिकी), चाम्प सिंह का मनोनयन किया गया है. इसी प्रकार से नगर पालिका नाथद्वारा में दामोदर सनाढ्य, काईद जोहर को मनोनित पार्षद के रूप में मनोनित किया.

पढ़ें- नगर निकाय में सहव्रत सदस्यों की नियुक्ति, 1 माह में ही पूर्व हो जाएंगे 12 में से 9 निकायों में मनोनीत पार्षद

इधर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने नगर परिषद राजसमंद में मनोनित हुए पार्षद चंचल नंदवाना, मंजू बड़ोला, सुरेश ढिंढोरिया, अख्तर खान और कैलाश कुमावत का इकलाई पहनाकर बधाई दी गई. साथ ही कार्यकर्ता, पदाधिकारियों और समर्थकों ने भी नव मनोनित पार्षदों का स्वागत किया. इस दौरान मनोनित पार्षदों ने मनोनयन पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पूर्व गृह मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत, भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़, वीरेन्द्र वैष्णव, पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार का आभार जताया.

राजसमंद. राज्य सरकार के निर्देश पर स्वायत्त शासन विभाग जिले में सहव्रत पार्षदों का मनोनयन किया है. इसके तहत जिले की नगर परिषद में 5, आमेट नगर पालिका में 4, देवगढ़ नगर पालिका में 4 और नाथद्वारा नगर पालिका में 2 सहित कुल 15 सहव्रत पार्षदों का मनोनयन किया गया है.

राजसमंद समाचार, rajsamand news
राजसमंद में 15 सहव्रत पार्षदों का मनोनयन

सरकार के आदेशानुसार नगर परिषद में चंचल नंदवाना, मंजू बड़ोला, सुरेश ढिंढोरिया, अख्तर खान और कैलाश कुमावत का मनोनयन किया गया है. इसी प्रकार से आमेट में संदीप हिंगड़, ताहीर अली, श्यानुकुमारी लौहार एवं जगदीश बुनकर और देवगढ़ में नारायण सिंह सोलंकी, अब्दुल मजीद शेख, टीना खोखर (वाल्मिकी), चाम्प सिंह का मनोनयन किया गया है. इसी प्रकार से नगर पालिका नाथद्वारा में दामोदर सनाढ्य, काईद जोहर को मनोनित पार्षद के रूप में मनोनित किया.

पढ़ें- नगर निकाय में सहव्रत सदस्यों की नियुक्ति, 1 माह में ही पूर्व हो जाएंगे 12 में से 9 निकायों में मनोनीत पार्षद

इधर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने नगर परिषद राजसमंद में मनोनित हुए पार्षद चंचल नंदवाना, मंजू बड़ोला, सुरेश ढिंढोरिया, अख्तर खान और कैलाश कुमावत का इकलाई पहनाकर बधाई दी गई. साथ ही कार्यकर्ता, पदाधिकारियों और समर्थकों ने भी नव मनोनित पार्षदों का स्वागत किया. इस दौरान मनोनित पार्षदों ने मनोनयन पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पूर्व गृह मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत, भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़, वीरेन्द्र वैष्णव, पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार का आभार जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.