राजसमंद. राज्य सरकार के निर्देश पर स्वायत्त शासन विभाग जिले में सहव्रत पार्षदों का मनोनयन किया है. इसके तहत जिले की नगर परिषद में 5, आमेट नगर पालिका में 4, देवगढ़ नगर पालिका में 4 और नाथद्वारा नगर पालिका में 2 सहित कुल 15 सहव्रत पार्षदों का मनोनयन किया गया है.
सरकार के आदेशानुसार नगर परिषद में चंचल नंदवाना, मंजू बड़ोला, सुरेश ढिंढोरिया, अख्तर खान और कैलाश कुमावत का मनोनयन किया गया है. इसी प्रकार से आमेट में संदीप हिंगड़, ताहीर अली, श्यानुकुमारी लौहार एवं जगदीश बुनकर और देवगढ़ में नारायण सिंह सोलंकी, अब्दुल मजीद शेख, टीना खोखर (वाल्मिकी), चाम्प सिंह का मनोनयन किया गया है. इसी प्रकार से नगर पालिका नाथद्वारा में दामोदर सनाढ्य, काईद जोहर को मनोनित पार्षद के रूप में मनोनित किया.
इधर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने नगर परिषद राजसमंद में मनोनित हुए पार्षद चंचल नंदवाना, मंजू बड़ोला, सुरेश ढिंढोरिया, अख्तर खान और कैलाश कुमावत का इकलाई पहनाकर बधाई दी गई. साथ ही कार्यकर्ता, पदाधिकारियों और समर्थकों ने भी नव मनोनित पार्षदों का स्वागत किया. इस दौरान मनोनित पार्षदों ने मनोनयन पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पूर्व गृह मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत, भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़, वीरेन्द्र वैष्णव, पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार का आभार जताया.