ETV Bharat / state

65 दिन बाद खुले श्रीनाथजी मंदिर के पट, दर्शनार्थियों की कतार...वैक्सीनेशन व RTPCR रिपोर्ट दिखाने पर ही मिल रहा प्रवेश - visitors

राजसमंद में 65 दिन बाद खुले श्रीनाथजी मंदिर के पट खोल दिए गए हैं. पहले दिन मंदिर में दर्शनार्थियों की कतार लगी रही. 1000 से अधिक दर्शानार्थियों को राजभोग के दर्शन करवा कर इसकी शुरुआत की गई. वैक्सीनेशन व RTPCR रिपोर्ट दिखाने पर ही लोगों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है.

श्रीनाथजी मंदिर  उमड़े दर्शनार्थी  वैक्सीनेशन जरूरी , RTPCR report,  राजसमंद समाचार  rajsamand news, Shrinathji Temple  visitors , vaccination necessary
श्रीनाथजी मंदिर के पट खुले
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 5:49 PM IST

राजसमंद. जिले के नाथद्वारा नगर स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर में आम दर्शनार्थियों के लिए 65 दिन बाद दर्शन खोले गए हैं. आज सुबह 11 बजे वैक्सीनेटेड ओर RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट वाले 1000 से अधिक दर्शानार्थियों को राजभोग के दर्शन करवा कर इसकी शुरुआत की गई. इस दौरान मंदिर मार्ग से लगाकर मंदिर परिसर तक पुलिस, टाइगर फोर्स व श्रीनाथ गार्ड तैनात रहे व व्यवस्थाओं को संभाले रखा.

मुख्य निष्पादन अधिकारी ने बताया कि आम लोगों को दर्शन करने के लिए सरकारी गाइडलाइंस के अनुरूप नई व्यवस्था की गई है. इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवा चुके या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट वाले लोगों को आज राजभोग के दर्शन करवाए जा रहे हैं. वहीं कल से मंगला आरती सहित चार दर्शनों की व्यवस्था की गई है.

श्रीनाथजी मंदिर के पट खुले

पढ़ें: नारियल की लकड़ी से बनता है भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का रथ

राजभोग के दर्शन से इसकी शुरुआत की गई जिसमें लक्ष्मीविलास धर्मशाला से प्रवेश करवाया गया, जहां थर्मल स्क्रिनिग प्रक्रिया पूरी करने के बाद कतारबद्ध तरीके से उन्हें नक्कारखाने से प्रवेश करवाया गया.
आज करीब एक हजार से ज्यादा लोगों ने दर्शनों का लाभ लिया है और वे नई व्यवस्थाओं से खुश दिखाई दे रहे हैं.

वहीं जामनगर से आये वैष्णव धीरेश पाटलिया ने बताया कि काफी समय के बाद दर्शन खुले हैं और वर्तमान में जो व्यवस्था मंदिर द्वारा की गई है वो बहुत अच्छी है. बुजुर्गों- महिलाओं व किसी को भी दर्शन में तकलीफ का सामना नही करना पड़ा, सभी को आराम से दर्शन हुए. मंदिर प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों के ग्रीन कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से वे प्रवेश पा सकेंगे. वहीं बाहरी दर्शनार्थियों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या नेगेटिव RTPCR रिपोर्ट के साथ पहचान पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. आज भी मुख्य द्वार से बिना पहचानपत्र या सर्टिफिकेट के आने वालों को वापस लौटा दिया गया.

राजसमंद. जिले के नाथद्वारा नगर स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर में आम दर्शनार्थियों के लिए 65 दिन बाद दर्शन खोले गए हैं. आज सुबह 11 बजे वैक्सीनेटेड ओर RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट वाले 1000 से अधिक दर्शानार्थियों को राजभोग के दर्शन करवा कर इसकी शुरुआत की गई. इस दौरान मंदिर मार्ग से लगाकर मंदिर परिसर तक पुलिस, टाइगर फोर्स व श्रीनाथ गार्ड तैनात रहे व व्यवस्थाओं को संभाले रखा.

मुख्य निष्पादन अधिकारी ने बताया कि आम लोगों को दर्शन करने के लिए सरकारी गाइडलाइंस के अनुरूप नई व्यवस्था की गई है. इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवा चुके या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट वाले लोगों को आज राजभोग के दर्शन करवाए जा रहे हैं. वहीं कल से मंगला आरती सहित चार दर्शनों की व्यवस्था की गई है.

श्रीनाथजी मंदिर के पट खुले

पढ़ें: नारियल की लकड़ी से बनता है भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का रथ

राजभोग के दर्शन से इसकी शुरुआत की गई जिसमें लक्ष्मीविलास धर्मशाला से प्रवेश करवाया गया, जहां थर्मल स्क्रिनिग प्रक्रिया पूरी करने के बाद कतारबद्ध तरीके से उन्हें नक्कारखाने से प्रवेश करवाया गया.
आज करीब एक हजार से ज्यादा लोगों ने दर्शनों का लाभ लिया है और वे नई व्यवस्थाओं से खुश दिखाई दे रहे हैं.

वहीं जामनगर से आये वैष्णव धीरेश पाटलिया ने बताया कि काफी समय के बाद दर्शन खुले हैं और वर्तमान में जो व्यवस्था मंदिर द्वारा की गई है वो बहुत अच्छी है. बुजुर्गों- महिलाओं व किसी को भी दर्शन में तकलीफ का सामना नही करना पड़ा, सभी को आराम से दर्शन हुए. मंदिर प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों के ग्रीन कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से वे प्रवेश पा सकेंगे. वहीं बाहरी दर्शनार्थियों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या नेगेटिव RTPCR रिपोर्ट के साथ पहचान पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. आज भी मुख्य द्वार से बिना पहचानपत्र या सर्टिफिकेट के आने वालों को वापस लौटा दिया गया.

Last Updated : Jul 7, 2021, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.