देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ उपखंड क्षेत्र की आदर्श ग्राम पंचायत लसानी की राजकीय विद्यालय के खेल मैदान पर एक व्यक्ति की ओर से नींव खोदकर पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा था. प्रधानाचार्य ने इसकी शिकायत विधायक उपखंड अधिकारी को की. बुधवार को प्रशासन मौके पर पहुंच कर कार्य को रुकवाया और अतिक्रमण कर रहे व्यक्ति को पाबंद किया.
जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसानी के न्यू कॉलिनी के पास खेल मैदान है. उस पर चारों तरफ चारदीवारी भी करवा रखी है लेकिन कुछ लोगों की ओर से जगह जगह से दीवार को तोड़कर रास्ता बना दिया गया है. वहीं गंगाराम खटीक पिता भाना राम खटीक ने चार दिवारी को तोड़कर खेल मैदान के अंदर काफी जगह पर लम्बी नीव और शौचालय निर्माण के बाद टैंक खोद कर निर्माण कार्य किया जा रहा था.
जानकारी मिलने पर प्रधानचार्य राजेंद्र सिंह शारारिक शिक्षक अरविंद कुमार खटीक ने व्यक्ति को मैदान पर निर्माण कार्य नहीं करने के लिए कहा गया था. लेकिन कार्मिकों की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया और निर्माण कार्य जारी रखा गया. प्रधानचार्य इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक सुर्दशन सिंह रावत देवगढ़ उपखंड अधिकारी चन्द्र प्रकाश वर्मा को की गई.
पढ़ें- दिगंबर जैन मंदिर में हुई डकैती का मुख्य सरगना साथी सहित गिरफ्तार
जिसके बाद शिकायत पर बुधवार को देवगढ़ नायब तहसीलदार आर आई जगदीश, पालीवाल लसानी, सरपंच आसुराम मेवाड़ा ने मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण कर रहे व्यक्ति को नोटिस देकर पाबंद किया. नायब तहसीलदार ने व्यक्ति को कहा कि एक सप्ताह में किए गए निर्माण कार्य को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया जाए. नहीं हटाने पर प्रधानचार्य को आदेश दिया कि पुलिस थाने में व्यक्ति पर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचने और अतिक्रमण करने का मामला दर्ज कराया जाए. वहीं वहां उपस्थित ग्रामीणों की ओर से मांग की गई कि पूरे खेल मैदान का सीमांकन कर जहां जहां अतिक्रमण है खेल मैदान पर उन्हें भी हटाया जाए.