राजसमंद. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए प्रदेश भर में धारा 144 लागू करने के साथ ही लॉक डाउन किया गया है. वहीं, इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सजग और गंभीर नजर आ रहा है. शहर भर में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को पुलिस प्रशासन की ओर से जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर रोका जा रहा है.
साथ ही उनसे अपील की जा रही है कि अनावश्यक रूप से बिना काम के घर से ना निकलें. ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल इंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करवाया जा रहा है. शहर के विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं और लोगों से समझाइश की जा रही है कि वह शहर में अनावश्यक रूप से नहीं निकले.
पढ़ें- सरकार जरूरतमंदों को देगी 10 दिन का ड्राई राशन, नहीं मागें जाएंगे कोई दस्तावेज
इसके अलावा पुलिस गश्त कर लाउडस्पीकर से लोगों को सूचित कर रही है. वहीं, शहर की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं. लेकिन मेडिकल स्टोर और दूध की दुकानें खुली हुई हैं. इन्हें भी प्रशासन की ओर से समय अवधि के तहत दुकान खोलने के निर्देश दिए गए हैं.