नाथद्वारा (राजसमंद). कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम में चोरी के प्रयास के मामले में वृत निरीक्षक पूरणसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को लालबाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा नाथद्वारा के मुख्य प्रबंधक भुवनेश वशिष्ट ने रिपोर्ट दर्ज की थी कि मंदिर रोड स्थित बैंक एटीएम से रात करीब 12.50 बजे अज्ञात चोरों ने प्रवेशकर नगदी चोरी का प्रयास किया, जिसकी सूचना तकनीकी माध्यम से मिली.
वहीं बैंक के सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई है. इसके बाद प्रबंधक की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया और घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई. इसके बाद पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश की गई और भवानी कॉलोनी, ब्यावर निवासी मुल्जिम अरूण पिता गोपाल वागरी को लालबाग के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बस के इंतजार में खड़ा था और भागने की फिराक में था.
यह भी पढ़ें- बाड़ेबंदी में बंद विधायकों के वेतन रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर
आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने नाथद्वारा नगर में ही एक मकान से मोबाईल चोरी की घटना को भी कबूल किया, जिसकी शिकायत भी थाने पर दर्ज है, वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है.