ETV Bharat / state

ACB Action in Rajsamand: 20 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

राजसमंद के देवगढ़ में मारपीट मामले में दर्ज एफआईआर से नाम (ACB Action in Rajsamand) हटाने के एवज में हेड कांस्टेबल को एसीबी ने 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.

रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 8:29 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के चारभुजा थाने में दर्ज प्रकरण को लेकर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद की टीम ने (ACB Action in Rajsamand) चारभुजा थाने के हेड कांस्टेबल और दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. थाने में दर्ज एफआईआर में उसे आरोपी नहीं बनाने की एवज में यह रिश्वत राशि ली थी.

एसीबी राजसमंद के पुलिस उप अधीक्षक अनूपसिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद में शिकायत की. बताया कि चारभुजा थाने में दर्ज मारपीट के मामले में उसका नाम हटाने की एवज में चारभुजा थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल अर्जुनगढ़ (देवगढ़) निवासी डाऊराम की ओर से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी. इस पर एक दिसंबर को सत्यापन करवाया जिसमें मामला सही पाया गया.

पढ़ें. ACB Action in Bhilwara : 24 हजार की रिश्वत लेते वीडीओ और दलाल गिरफ्तार

इसके तहत बुधवार को पुलिस चौकी गोमती में दलाल जस्साजी का गुड़ा निवासी भंवरनाथ के माध्यम से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया. पुलिस ने दलाल भंवरनाथ और हेड कांस्टेबल डाऊराम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच के बाद दोनों आरोपियों को राजसमंद एसीबी कार्यालय लाया गया जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. अब उन्हें गुरुवार को एसीबी के उदयपुर स्थित न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पुलिस चौकी में की तलाशी: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम की ओर से गोमती पुलिस चौकी में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल डाऊराम व दलाल भंवरनाथ को पकड़ा गया. उसके बाद एसीबी टीम की ओर से पुलिस चौकी की गहन तलाशी ली गई. साथ ही दोनों ही आरोपियों के मोबाइल को जब्त करते हुए उनके फोन कॉल की हिस्ट्री देखी गई.

पढ़ें. Jaipur ACB Action: महिला सूचना सहायक के ठिकानों पर सर्च जारी, अब तक 6.5 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा

कार्यवाहक चौकी प्रभारी थे डाऊराम
चारभुजा थाना क्षेत्र के गोमती पुलिस चौकी प्रभारी बल्लूराम है, मगर कार्यवाहक चौकी प्रभारी के रूप में डाऊराम चौकी पर तैनात थे. सोशल मीडिया पर चौकी प्रभारी बल्लू के पकड़े जाने की खबरें वायरल हो रही है जो भ्रामक व गलत हैं, क्योंकि एसीबी की ओर से रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल डाऊराम को पकड़ा गया है.

दलाल की भूमिका पर होगी जांच
एसीबी डीएसपी अनूपसिंह ने बताया कि दलाल भंवरनाथ के बेकग्राउंड की गहन जांच की जा रही है. वह क्या कारोबार करता है और किन किन लोगों के साथ उसका उठना-बैठना है. इस तरह हर एक पहलू पर गहन पूछताछ की जाएगी.

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के चारभुजा थाने में दर्ज प्रकरण को लेकर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद की टीम ने (ACB Action in Rajsamand) चारभुजा थाने के हेड कांस्टेबल और दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. थाने में दर्ज एफआईआर में उसे आरोपी नहीं बनाने की एवज में यह रिश्वत राशि ली थी.

एसीबी राजसमंद के पुलिस उप अधीक्षक अनूपसिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद में शिकायत की. बताया कि चारभुजा थाने में दर्ज मारपीट के मामले में उसका नाम हटाने की एवज में चारभुजा थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल अर्जुनगढ़ (देवगढ़) निवासी डाऊराम की ओर से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी. इस पर एक दिसंबर को सत्यापन करवाया जिसमें मामला सही पाया गया.

पढ़ें. ACB Action in Bhilwara : 24 हजार की रिश्वत लेते वीडीओ और दलाल गिरफ्तार

इसके तहत बुधवार को पुलिस चौकी गोमती में दलाल जस्साजी का गुड़ा निवासी भंवरनाथ के माध्यम से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया. पुलिस ने दलाल भंवरनाथ और हेड कांस्टेबल डाऊराम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच के बाद दोनों आरोपियों को राजसमंद एसीबी कार्यालय लाया गया जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. अब उन्हें गुरुवार को एसीबी के उदयपुर स्थित न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पुलिस चौकी में की तलाशी: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम की ओर से गोमती पुलिस चौकी में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल डाऊराम व दलाल भंवरनाथ को पकड़ा गया. उसके बाद एसीबी टीम की ओर से पुलिस चौकी की गहन तलाशी ली गई. साथ ही दोनों ही आरोपियों के मोबाइल को जब्त करते हुए उनके फोन कॉल की हिस्ट्री देखी गई.

पढ़ें. Jaipur ACB Action: महिला सूचना सहायक के ठिकानों पर सर्च जारी, अब तक 6.5 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा

कार्यवाहक चौकी प्रभारी थे डाऊराम
चारभुजा थाना क्षेत्र के गोमती पुलिस चौकी प्रभारी बल्लूराम है, मगर कार्यवाहक चौकी प्रभारी के रूप में डाऊराम चौकी पर तैनात थे. सोशल मीडिया पर चौकी प्रभारी बल्लू के पकड़े जाने की खबरें वायरल हो रही है जो भ्रामक व गलत हैं, क्योंकि एसीबी की ओर से रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल डाऊराम को पकड़ा गया है.

दलाल की भूमिका पर होगी जांच
एसीबी डीएसपी अनूपसिंह ने बताया कि दलाल भंवरनाथ के बेकग्राउंड की गहन जांच की जा रही है. वह क्या कारोबार करता है और किन किन लोगों के साथ उसका उठना-बैठना है. इस तरह हर एक पहलू पर गहन पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.