राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के हजारों मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए पूरी दुनिया अपने अपने तरीके से जद्दोजहद कर रही है. ऐसे में मात्र 9 साल की मासूम ने भी रमजान के पाक महीने में 30 दिन रोजे रखकर कोरोना जैसी महामारी को खत्म करने की दुआएं की है.
ईद के दिन भी इस महामारी से निजात के लिए फातिमा बानो ने खास दुआ की. राजसमंद के बाघपुरा की निवासी अलीमुद्दीन रंगरेज की पुत्री फातिमा बानो ने पाक महीने रमजान के पूरे रोजे रखे. फातिमा ने इस भीषण गर्मी में भी भूख और प्यास को सहते हुए रोजे में हर दिन कोरोना महामारी को खत्म करने की दुआएं की.
जब ईद के दिन लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. तब मासूम फातिमा इस वैश्विक महामारी के काल की समाप्ति के लिए अल्लाह से दुआ मांग रही हैं. ईटीवी भारत की टीम भी फातिमा के घर पहुंची. जहां हमने देखा कि 9 साल की मासूम ने 25 अप्रैल से लेकर 24 मई तक रोजे रखे.
फातिमा की अम्मी बताती हैं कि रमजान का महीना आने से पहले ही फातिमा उनसे इस बार रोजे रखने के लिए कहने लग गई थी. उन्होंने बार-बार उसे समझाया लेकिन उसकी जिद थी की वह पूरे 30 दिन रोजे रखेगी. फातिमा ने यह करके भी दिखाया. वहीं फातिमा ने ईटीवी भारत की तरफ से सभी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी और इस कोरोना महामारी में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे लोगों का अभिनंदन भी किया.