राजसमंद. जिले में लगातार तीव्र गति से कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है. मंगलवार को प्राप्त हुई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से कुल 33 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 19 और रेलमगरा से 7और खमनोर से 3 वहीं भीम से दो तथा कुंभलगढ़ व आमेट से एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है. तथा वहीं उन पॉजिटिव सभी लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं उधर जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना मास्क पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस चालान बना रही है.
यह भी पढ़ेः प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2,148 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 1,33,119 पर
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि बाहर निकलते समय मास्क पहनकर ही घर से बाहर प्रवेश करें. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग सामाजिक दूरी को न ध्यान में रखकर इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन का भी लगातार लोगों से अपील है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाए ताकि कोराना वायरस से बचा जा सके.