राजसमंद. अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले के तुलसी साधना शिखर राजसमंद भवन में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया. इस सम्मानित कार्यक्रम में जिला प्रशासन ने वारिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.
पढ़ें. पंजाब उपचुनाव : कांग्रेस ने किया अपने चार उम्मीदवारों का एलान
सम्मान समारोह में को जिला प्रशासन और राजसमंद विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेंद्र कुमार ने करीब 31 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया है. सम्मान पाने वाले ये वो नागरिक हैं जिन्होंने अपने कर्म क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो. सम्मानित हुए नागरिकों में कुछ ऐसे भी नागरिक शामिल थे जिन्होंने समाज को बदलने में अहम भूमिका निभाई है.