राजसमंद. जिले में कोरोना के मामालों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को भी यहां कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित मिले इन लोगों को स्थिति के अनुसार घर और संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.
![rajsamand news, rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-raj-02-rajsamand-7203313_21102020204522_2110f_03798_270.jpg)
वहीं, जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना जागरूकता अभियान चला रखा है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब भी कुछ लोग शहर में बिना मास्क पहने हुए घूमते दिखाई पड़ रहे हैं. हालांकि, नगर परिषद की तरफ से लोगों को मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी लोग बिना मास्क के इधर-उधर घूम रहे हैं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस बिना मास्क पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों के चालान काट रही है.
ये भी पढे़ंः पुलिस स्मृति दिवस: राजसमंद में शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
इसके अलावा कलेक्टर भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की लगातार अपील कर रहे हैं. कलेक्टर लोगों को समझा रहे हैं कि, कोरोना वायरस से बचने का सोशल डिस्टेंसिंगल ही सबसे सरल और कारगर उपाय है. इसलिए मास्क के साथ आवश्यक रूप से 2 गज दूरी बनाकर रखें.