देवगढ़ (राजसमंद ). जिले की ग्राम पंचायत पीपलीनगर में बुधवार को 21 सौ मीटर पीपलाज इंटरनेशनल मासिक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं ने दौड़ में भाग लिया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने युवाओं को आयोजक द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
ग्राम पंचायत पीपली नगर में 2100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सूबेदार देवेन्द्र सिंह, डूंगर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच भंवरलाल बोहरा सुरेश कुमार दक लक्ष्मण सिंह ठाकुर थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सुरेश भाट ने की. संचालन समाजसेवी राजूसिंह रावत ने की. दौड़ ओडा से सरपंच सुरेश भाई भाट, मोहन सिंह देवेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह भी पढ़ें: राजसमंद : भू रूपांतरण नहीं होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी, जमीनों का रूपांतरण करने की लगाई गुहार
दौड़ लंबा चौड़ा होकर सेरीया मुंडा से होते हुए पीपली नगर होली का थाक पहुंची. इस बीच जगह-जगह पर ग्रामीणों द्वारा खिलाड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई. खिलाड़ियों के लिए भामाशाह नवल सिंह छपरा रोजगार सहायक राजकमल सिंह की तरफ से फल व दूध वितरित किया गया. महेंद्र सिंह की तरफ से इनाम व भामाशाह माधोसिंह छपरा द्वारा लाइट माइक टेंट की व्यवस्था की गई.
यह भी पढ़ें: कोटा: सुकेत में नाबालिग दलित छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले को लेकर मदन दिलावर गहलोत सरकार पर बरसे, लगाया ये आरोप
इस दौरान नर्सिंग स्टाफ पहलाद सिंह मौजूद रहे. टूर्नामेंट में अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, उदयपुर अलग-अलग जिलों से युवक युवतियां भाग लेने पहुंचे. आयोजन के एक दिन पहले ही कई खिलाड़ी ग्राम पंचायत पीपली नगर में पहुंचे, जिसकी ग्राम विकास कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था की गई. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यशवंत सिंह पिता तुलसा सिंह बीड़ा, द्वितीय सोनू सिंह वन्ना सिंह, तृतीय महेंद्र सालवी व बालिकाओं में प्रथम स्थान जसोदा कुमारी, द्वितीय स्थान विमला कुमारी एवं तृतीय स्थान विनीता कुमारी रही.