देवगढ़ (राजसमंद). जिले की देवगढ़ नगर पालिका की ओर से लगातार वैश्विक महामारी कोरोना को रोकने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ अब पालिका कार्मिकों की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को बेवजह बाहर घूम रहे 20 लोगों के चालन बनाए काटे गए. वही गाइडलाइन में नहीं होने के बावजूद 2 दुकानें खोलने पर उन्हें सीज किया गया.
नगर पालिका का आपदा प्रबंधन प्रभारी हरिसिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नगर वासियों को कई बार जागरूक किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग बिना आवश्यक कार्य होने पर बेवजह बाहर इधर-उधर घूम रहे हैं. जिसपर पालिका की ओर से कार्रवाई करते हुए 20 लोग जो बिना मास्क के फालतू घूम रहे थे इनके चालन बनाए गए. पालिका कार्मिकों की ओर से विभिन्न स्थानों पर यह कार्रवाई की गई.
सोडियम हाइपो क्लोराइड का किया गया छिड़काव
लसानी ग्राम पंचायत में शुक्रवार को सोडियम हाइपो क्लोराइड छिड़काव किया गया. सरपंच आसुराम मेवाडा ने बताया कि लसानी में प्रतिदिन वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण लगातर बढ़ रहा है. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है. वही शुक्रवार को लसानी के मुख्य चोराहा, रावला चौक, सदर बाजार, ब्रह्मपुरी मोहल्ला, आखरिया चौक, खटीक मोहल्ला, रेगर मोहल्ला, टांकी गली, कलालों की आती में संक्रमण रोकने के लिए दवा का छिड़काव किया गया ताकि बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाया जा सके.