देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम नेशनल हाईवे 8 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां दो बाइक सवार युवक होटल के बाहर चाय पीने के लिए रुके हुए थे तभी एक बेकाबू कार ने युवकों को अपनी चपटे में ले लिया. जिसके कारण घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
भीम थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह ने बताया कि थाना के नेशनल हाईवे 8 पर आवलसारा घाटा के पास दो अलग-अलग बाइक सवार तीन युवक अपने घर लौटते समय होटल पर चाय पीने के लिए सड़क किनारे खड़े थे. तभी तेज रफ्तार बेकाबू कार ने दोनों बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया. दो युवक श्रवण सिंह (41)पिता अन्ना सिंह, दीप सिंह (38) पिता भूर सिंह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें- राजसमंद: नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
वहीं, भूर सिंह पिता देवी सिंह गम्भीर घायल हो गया. घटना की सूचना पर भीम पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंच कर गम्भीर रुप से घायल को एम्बुलेंस से भीम अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने के कारण ब्यावर रैफर किया गया. वहीं दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.