राजसमंद. जिले के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, नाथद्वारा के सामान्य चिकित्सालय से भेजी गई सभी 19 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये सभी एक कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए थे.
पढ़ें: महिला ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की छत से कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास
सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि नाथद्वारा के सामान्य चिकित्सालय से 19 कोरोना सैंपल लिए गए थे. उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही कहा कि जिले में अब तक कुल 724 सैंपल लिए गए हैं, इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव और 590 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब राजसमंद अस्पताल से 24 और नाथद्वारा अस्पताल से 28 सैंपल उदयपुर मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे गए हैं.
इसके अलावा नाथद्वारा की रैपिड रेस्पॉन्स टीम ने फरारा में 40 और जिला चिकित्सालय की टीम ने देवगढ़ के डांगड़ी गांव में 41 रैंडम सैंपल लिए हैं. रेपिड रेस्पॉन्स टीम के साथ डीप्टी सीएमएचओ डॉ. राजकुमार खोलिया और एपीडीमियो लॉजिस्ट हरीश पलासिया रहें.
पढ़ें: जयपुर कलेक्टर ने शहर से सारे सैनिटाइजेशन टनल हटाने के दिए निर्देश
साथ ही बता दें कि जिला चिकित्सालय में 30 और नाथद्वारा के सामान्य चिकित्सालय में 60 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. इसके अलावा जिले में अभी 253 लोग होम आइसोलेशन में हैं.