राजसमंद. जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को जारी रिपोर्ट में 19 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,305 पर पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार कोरोना सैंपल के अलग-अलग जांच रिपोर्ट में जिले से 19 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से राजसमंद ब्लॉक से 6, रेलमगरा से 3, नाथद्वारा से 3, कुंभलगढ़ से 2, आमेट से 2, देवगढ़ से 2 और खमनोर से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि सभी संक्रमित मरीजों को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है. साथ ही पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, बुधवार को 20 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, जिनमें कुंभलगढ़ ब्लॉक से 7, आमेट से 6, रेलमगरा से 4, नाथद्वारा से 2 और राजसमंद से एक व्यक्ति रिकवर हो चुके हैं. सभी के स्वस्थ होने पर उसे संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है.
वहीं, 1554 सैंपल की रिपोर्ट आना बांकी है. अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 1100 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में जिले में कोरोना के 177 एक्टिव केस मौजूद हैं. जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर निर्देश दिए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जिले भर में बिना मास्क पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.