राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना के मामलों में हर गुजरते दिन के साथ नई बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को प्राप्त हुई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 15 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें राजसमंद शहर से 10 भीम और कुंभलगढ़ क्षेत्र से दो-दो और खमनोर से 1 व्यक्ति शामिल है. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है और पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने का काम शुरू कर दिया.
वहीं, 51 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है. जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 23, नाथद्वारा शहर से 15, रेलमगरा से 6, देवगढ़ से 5, कुंभलगढ़ क्षेत्र से 2 व्यक्ति हैं. सभी को स्वस्थ होने पर संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. अब तक 1 हजार 228 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.
बता दें कि अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 1 हजार 51 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में जिले में कोरोना के 151 एक्टिव केस है. चिकित्सा विभाग की ओर से लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क के पहनने की अपील की जा रही है.
पढ़ें- जनता के दुख के बारे में कभी तो सोचे राज्य सरकार: दीया कुमारी
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले
प्रदेश में हर दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. रविवार सुबह प्रदेश से 603 कोरोना के पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 79 हजार 380 पर पहुंच गया है.