राजसमंद. जिले में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है. नाथद्वारा में बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 13 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद नगर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
जिले के चिकित्सा अधिकारी एमएल मीणा ने बताया कि RNT मेडिकल कॉलेज उदयपुर से आई रिपोर्ट में खमनोर ब्लॉक के 15 मामले सामने आए हैं. जिनमें नगर के 13 लोग सम्मिलित हैं. पॉजिटिव लोगों में नाथद्वारा के सेठों का पायस से 2, फौज मोहल्ला से 5 और चित्रकारों की गली से 6 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं, नगर में लगातार पॉजिटिव मामलों के बीच बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भी मनाया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन की ओर से नगर में धारा-144 का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.
पढ़ें- डूंगरपुर में 6 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 757
नाथद्वारा के उपखंड मजिस्ट्रेट अभिषेक गोयल ने एक आदेश जारी कर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 31 में 5 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित मिलने से और संबंधित क्षेत्र में नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक प्रशांति बनाए रखने की दृष्टि से जीरो मोबिलीटी क्षेत्र घोषित कर दिया है.
आदेश के अनुसार नाथद्वारा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 28 से 31 के फौज मोहल्ला मस्जिद के पास से लेकर दानघाटी और इसके आसपास के सभी मोहल्लों एवं बस्तियों के क्षेत्र की सीमाओं में जीरो मोबिलिटी एरिया लांकिग एरिया जनसाधारण का सख्ती से आगमन और निर्गमन निषेध क्षेत्र लागू किया है.