राजसमंद. जिले में शनिवार को 513 सैंपल की रिपोर्ट आई है. जिसमें तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं 510 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में 10 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. जिन्हें चिकित्सा संस्थानों से छुट्टी दे दी गई है. यह जानकारी सीएमएचओ डॉक्टर जेपी बुनकर ने दी.
उन्होंने बताया कि शनिवार कोरेलमगरा ब्लॉक से 43 वर्षीय व्यक्ति, 23 वर्षीय युवक और राजसमंद के आरवाड़ा निवासी 58 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए है. शनिवार को आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से 9 और उप जिला चिकित्सालय नाथद्वारा से एक व्यक्ति ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है.
पढ़ेंः राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं
इन्हें चिकित्सा संस्थाओं से छुट्टी दे दी गई है. जिले में अब तक 3 हजार 282 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 135 पॉजिटिव, 2 हजार 916 नेगेटिव और 231 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है. वहीं आरके जिला चिकित्सालय से 11, राजसमंद ब्लॉक से 16 और भीम ब्लॉक से 19 लोगों के सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भिजवाए गए हैं.
51 वर्षीय पीपली नगर के व्यक्ति ने हराया जिद्दी कोरोना को
वहीं भीम ब्लॉक के पीपली नगर का 51 वर्षीय व्यक्ति जो अहमदाबाद के मेघाणी नगर से 7 मई को आया था और पीपली नगर स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचा था. सर्दी, जुखाम और बुखार के लक्षण होने पर उसे आरके राजगढ़ जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया.
वहीं 9 मई को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 12 मई को आई रिपोर्ट में वह फिर पॉजिटिव पाया गया. तीसरी बार 18 मई की रिपोर्ट में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाया गया, लेकिन शनिवार को आखिरकार उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.