ETV Bharat / state

राजसमंद में कोरोना के 10 नए पॉजिटिव मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 1116 - कोरोना पॉजिटिव

राजसमंद में कोरोना के 10 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1116 हो गई है. वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में लगातार सैंपल लिया जा रहा है, लेकिन सैंपल की रिपोर्ट आने में देरी हो रही है.

Rajsamand news, corona positive, corona virus
राजसमंद में कोरोना के 10 नए पॉजिटिव मामले
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 11:40 AM IST

राजसमंद. जिले में बुधवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी लोगों को संस्थागत आइसोलेशन में ले जाया जाएगा. वहीं लोगों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर सैंपल लेने का कार्य भी किया जाएगा. जिले में अब तक 1116 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आ चुके हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में लगातार सैंपल तो लिया जा रहा है, लेकिन सैंपल की रिपोर्ट आने में देरी हो रही है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1,370 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 73,325

जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल ने एक परिपत्र जारी करते हुए जिले में कोरोना महामारी से संक्रमित व्यक्तियों जिनमें बुखार, सर्दी और जुखाम आदि के लक्षण नहीं है. उनको होम आइसोलेशन की अनुमति दी है. वहीं जिनमें यह लक्षण है, उन्हें कोविड-19 सेंटर या हॉस्पिटल में उपचार के लिए रखा जाएगा. गंभीर कोरोना संक्रमित एवं हाई रिस्क ग्रुप जिसमें 60 वर्ष से अधिक एवं बच्चों को जिला चिकित्सालय या चिकित्सकीय संस्थान जहां ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा हो, वहां उपचार किया जाएगा.

परिपत्र के अनुसार पॉजिटिव व्यक्तियों के परिवार के लिए होम आइसोलेशन के दौरान यदि परिवार के सभी सदस्य पॉजिटिव आते हैं, तो उनको चिकित्सा जांच के बाद होम आइसोलेशन में रखा जा सकता है. पॉजिटिव व्यक्ति को होम आइसोलेशन के दौरान पृथक कमरे में रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: कोरोना के चलते घटा मोहर्रम के ताजियों का साइज, काम में जुटे कारीगर

ऐसे में परिवार के पास पृथक कमरे, स्नानघर और शौचालय की व्यवस्था आवश्यक रूप से होनी चाहिए. परिवार के साथ समस्त सदस्य पृथक कमरों में 10 दिन तक अपने ही घर में होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे. परिवार के किसी भी सदस्य को घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही इन शर्तों की पालना के लिए पड़ोसियों और प्रतिष्ठित दो व्यक्तियों के शपथ पत्र लिया जाएगा.

राजसमंद. जिले में बुधवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी लोगों को संस्थागत आइसोलेशन में ले जाया जाएगा. वहीं लोगों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर सैंपल लेने का कार्य भी किया जाएगा. जिले में अब तक 1116 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आ चुके हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में लगातार सैंपल तो लिया जा रहा है, लेकिन सैंपल की रिपोर्ट आने में देरी हो रही है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1,370 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 73,325

जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल ने एक परिपत्र जारी करते हुए जिले में कोरोना महामारी से संक्रमित व्यक्तियों जिनमें बुखार, सर्दी और जुखाम आदि के लक्षण नहीं है. उनको होम आइसोलेशन की अनुमति दी है. वहीं जिनमें यह लक्षण है, उन्हें कोविड-19 सेंटर या हॉस्पिटल में उपचार के लिए रखा जाएगा. गंभीर कोरोना संक्रमित एवं हाई रिस्क ग्रुप जिसमें 60 वर्ष से अधिक एवं बच्चों को जिला चिकित्सालय या चिकित्सकीय संस्थान जहां ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा हो, वहां उपचार किया जाएगा.

परिपत्र के अनुसार पॉजिटिव व्यक्तियों के परिवार के लिए होम आइसोलेशन के दौरान यदि परिवार के सभी सदस्य पॉजिटिव आते हैं, तो उनको चिकित्सा जांच के बाद होम आइसोलेशन में रखा जा सकता है. पॉजिटिव व्यक्ति को होम आइसोलेशन के दौरान पृथक कमरे में रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: कोरोना के चलते घटा मोहर्रम के ताजियों का साइज, काम में जुटे कारीगर

ऐसे में परिवार के पास पृथक कमरे, स्नानघर और शौचालय की व्यवस्था आवश्यक रूप से होनी चाहिए. परिवार के साथ समस्त सदस्य पृथक कमरों में 10 दिन तक अपने ही घर में होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे. परिवार के किसी भी सदस्य को घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही इन शर्तों की पालना के लिए पड़ोसियों और प्रतिष्ठित दो व्यक्तियों के शपथ पत्र लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.