प्रतापगढ़. जिले में मंगलवार शाम को हुई बारिश के दौरान देवगढ़ इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो (Youth died due to lightning in Pratapgarh) गई. जबकि उसका 9 वर्षीय पुत्र झुलस गया. युवक का शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं घायल बालक का उपचार किया जा रहा है.
देवगढ़ इलाके में नकोर में ताराचंद मीणा (28) और उसका 9 वर्षीय पुत्र दीपक घर के बाहर थे. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी. जिससे ताराचंद की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दीपक झुलस गया. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से दोनों को अचेतावस्था में चिकित्सालय लाया गया. यहां चिकित्सकों ने ताराचंद को मृत घोषित कर दिया. घायल दीपक का उपचार किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर घंटाली में अंधड़ से काफी नुकसान हुआ. यहां अंधड़ के साथ बारिश में कई पेड़ उखड़ गए, बिजली के पोल गिर गए. कई मकानों के टीन-टप्पर उड़ गए. इसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया. अंधड़ के कारण विद्युत तंत्र को काफी नुकसान पहुंचा है. खेतों में कई पोल और बिजली की लाइनें गिर गई. विद्युत लाइन के टावर के अंधड़ से नीचे झुक जाने से इस इलाके के दर्जनों गावों की बिजली बंद हो गई.