प्रतापगढ़. शहर के एक होटल में शनिवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है.
कोतवाली थाना अधिकारी मदन लाल खटीक ने बताया कि शहर के एनएच 113 पर स्थित होटल में एक व्यक्ति के मृत अवस्था में मिलने की सूचना मिली. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. शव की शिनाख्त के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही है.
प्रथम दृष्टया मृतक युवक नीमच जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक का नाम बालकिशन पुत्र गोपाल नागदा बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार युवक के पास से सल्फास की जहरीली दवा मिली है. 4 विषाक्त के पैकेट में से एक का सेवन युवक ने किया है.
पढ़ें- प्रतापगढ़: डंपर की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इसके साथ ही विषाक्त सेवन से युवक की मृत्यु होना बताया जा रहा है. पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवा कर युवक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है.