प्रतापगढ़. जिले के छोटी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के केसुन्दा गांव में राजनीतिक रंजिश में एक युवक को अराजक तत्वों ने अगवा कर जमकर (Youth abducted and brutally beaten in political hatred) पीटा. इस दौरान घायल युवक किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भागा और अपने मित्र के दरवाजे तक पहुंचकर बेहोश हो गया. घायल को गंभीर हालात में उदयपुर ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के मित्र घनश्याम की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है. देर शाम चारों आरोपियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने मौके पर फ्लैग मार्च किया.
पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में बताया गया है कि केसुंदा निवासी विकास प्रजापत (27) के पिता श्यामलाल प्रजापत बुधवार को दोपहर में घनश्याम के घर पहुंचे. श्यामलाल ने घनश्याम को बताया कि दोहपर में उनके लड़के विकास को अरविंद पुत्र भंवरलाल आंजना और जसपाल पुत्र भंवरलाल आंजना भाटखेड़ा के रास्ते से मोटरसाइकिल पर उठाकर ले गए हैं. इसके बाद अरविंद और जसपाल विकास को लेकर अमरसिंह पुत्र रामलाल आंजना के बाड़े में ले गए. वहां विकास के मोबाइल और जेब में पड़े 25 सौ रुपये छीन लिए. उसके बाद अरविंद, जसपाल, शिवा भील व एक अन्य ने उसकी सरिया और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया.
हमले में विकास गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद विकास प्रजापत किसी तरह बचकर वहां से भागा और घायल अवस्था में घनश्याम के घर पहुंचा. विकास को घटना के बारे में बताने के बाद वह बेहोश हो गया. उसे परिजन और ग्रामीण बंटी आंजना की कार से छोटी सादड़ी सामुदायिक अस्पताल लेकर आए. यहां विकास की हालत गंभीर होने से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. विकास की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि चारों नामजद आरोपियों अरविंद, जसपाल, शिवा भील और एक अन्य को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. पूछताछ के बाद ही हत्या के कारणों का खुसासा हो सकेगा.
राजनीतिक मतभेद थे
ग्रामीणों ने बताया कि विकास प्रजापत और आरोपी अरविंद और जसपाल आदि अलग-अलग राजनीतिक दलों के समर्थक थे. इसे लेकर दोनों पक्षों में कई दिन से रंजिश चल रही थी. आरोपियों ने मौका पाकर बुधवार को विकास को अगवा कर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना से इलाके में तनाव की स्थिति है. पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पुलिस बल भेजा और छोटीसादड़ी थानाधिकारी कपिल पाटीदार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.
छोटीसादड़ी में जंगल राज: कृपलानी
इस घटना को लेकर भाजपा में रोष है. भाजपा सरकार में मंत्री रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि छोटीसादड़ी क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां बदमाशों को कानून का खौफ नहीं है. जंगलराज चरम पर है तथा लोगों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी टारगेट किया जा रहा है. उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. केसुंदा में युवक पर जो हमला हुआ है वह निंदनीय है. इस मामले को पार्टी के प्लेटफार्म पर जोर शोर से उठाया जाएगा.