प्रतापगढ़. जिले की सुहागपुरा और पीपलखूंट पंचायत समिति में तीसरे चरण के लिए मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ. जहां मतदाताओं ने शानदार वोटिंग की. सुहागपुरा में जहां 81.88 प्रतिशत मत पड़े, वहीं सुहागपुरा में 78.33 प्रतिशत वोटिंग हुई. कोरोना के प्रकोप के बावजूद लोगों का उत्साह देखते ही बनता था. दोनों पंचायत समितियों में 15-15 वार्डों और जिला परिषद के सदस्यों के लिए सुबह 7.30 बजे से वोटिंग शुरू हुई.
मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सुबह से मतदान बूथों पर नजर आने लगे. निर्वाचन शाखा कंट्रोल रूम के अनुसार सुबह 7.30 बजे सुर्ख ठंड के बीच शुरू मतदान प्रक्रिया शुरूआत में कुछ धीमी चली, लेकिन जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया. बूथों पर मतदाताओं की संख्या भी बढऩी शुरू हो गई.
पढ़ेंः कृषि कानून के खिलाफ NSUI का हल्ला बोल
सुबह नौ बजे जब बूथों पर मतदान प्रतिशत का पहला रूझान आया तो पीपलखूंट पंचायत समिति में 10.86 प्रतिशत मतदान हो चुका था. हालांकि सुहागपुरा पंचायत समिति में सुबह 9 बजे तक 6.94 फीसदी मतदान ही कर पाए थे. इस बीच कई बूथों पर कोरोना गाइडलाइन के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी दिखी.
बूथों के बाहर हैंड सैनिटाइजर कर थर्मल गन से उनकी स्क्रीनिंग की जा रही थी. पीपलखूंट में 34.56 और सुहागपुरा पंसं. में 25.25 प्रतिशत वोटिंग मतदान प्रक्रिया के दूसरे राउंड में सुबह 11 बजे मतदाताओं की भीड़ बूथों तक आई. इस दौरान दोनों ही क्षेत्रों में 20 प्रतिशत से ज्यादा का मतदान होना दर्ज किया गया. सुबह 11 बजे कंट्रोल रूम से प्राप्त आकंड़ों के अनुसार पीपलखूंट पंचायत समिति में 34.56 और सुहागपुरा पंचायत समिति में 25.25 प्रतिषत वोटिंग हुआ.
दोपहर एक बजे तक हो चुकी थी 50 फीसदी से अधिक वोटिंग:
सुहागपुरा पंसं. में 54.48 फीसदी मतदान, पीपलखूंट में 49.01 प्रतिशत दोपहर 1 बजे तक तीसरे राउंड की वोटिंग हो चुका था. कंट्रोल रूम से प्राप्त आकंड़ों में इस समय में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में पंचायत समिति सुहागपुरा में 54.48 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी के साथ पंचायत समिति पीपलखूंट में 49.01 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कर चुके थे. पीपलखूंट में 74.33 और सुहागपुरा में 67.84 प्रतिशत वोटिंग जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार दोपहर 3 बजे बाद पीपलखूंट पंचायत समिति का मतदान 74.33 प्रतिशत और सुहागपुरा पंचायत समिति में 67.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पुत्र जन्म देने के बाद दिया वोट...
पीपलखूंट क्षेत्रवासियों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. युवा से लकर वृद्ध तक सभी ने लोकतंत्र के मतदान रुपी लोकतंत्र में उत्साह से भाग लिया. मोरवानीया निवासी गंगा पत्नी सूरज ने पुत्र को जन्म देने के महज तीन घंटे बाद ही मोरवानीया बूथ पर जाकर वोट दिया. उसके इस उत्साह की सभी ने तारीफ की.
पढ़ेंः टूटे सपने... मेहंदी छूटने से पहले नवविवाहिता ने लगाई फांसी, 3 दिन पहले हुई थी शादी
कलेक्टर करते रहे मतदान बूथों का किया निरीक्षण...
जिले में तीसरे चरण में मंगलवार को सुहागपुरा और पीपलखूंट पंचायत समिति में वोटिंग हुई. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन अधिकारी जोरवाल ने पीपलखूंट और सुहागपुरा पंचायत समिति के कचोटिया, मोटामायंगा, लाम्बाडाबरा, सुहागपुरा, पीपलखूंट और मोरवानिया ग्राम पंचायत के 28 बूथों का निरीक्षण किया.
उन्होंने बूथों पर बारी-बारी से मतदान संपन्न कराने वाले अधिकारियों और सेक्टर प्रभारियों से मतदान स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कोरोना काल में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही मतदान प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश दिए. साथ ही निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के बीच उचित दूरी बनाए रखें. उन्होंने निर्वाचन में लगे कर्मियों अधिकारियों और मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर ही मतदान करने और करवाने के निर्देश भी दिए.