प्रतापगढ़. जिले के धरियावद उपखंड मुख्यालय के पारसोला थाना क्षेत्र में बीती शाम को ग्रामीणो ने दो युवकों को (Villagers beat up two youths) बच्चा चोर समझकर धुनाई कर दी. हालांकि बाद में ग्रामीणों ने पूछताछ की तो मामला कुछ और ही निकला. इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडया पर जमकर (Youth beaten up video viral) वायरल हो रहा है. शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरसल मंगलवार शाम को एक युवक अपने दोस्त के साथ प्रेमिका को भगा कर ले जा रहा था. इस बीच प्रेमिका के भाई को भनक लग गई. इस पर प्रेमिका के भाई ने उन्हें रास्ते में रोककर मारपीट शुरू कर दी. इस बीच आसपास के ग्रामीण भी आ गए और कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही लोगों ने कार में सवार प्रेमी और उसके दोस्त को बच्चा चोर गिरोह का सदस्य (rumor of child thief in Pratapgarh) समझ कर जमकर पीट दिया. ग्रामीणों ने कार का कांच भी फोड़ दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पंहुची और मामला शांत कराया. पुलिस ने कार को जब्त कर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मामले का अनुसन्धान शुरू किया है.
पढ़ें. युवक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, देखें Video
पारसोला थाना अधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि भिंडर की रहने वाली एक विधवा के पति की मृत्यु 12 साल पहले हो गई थी. पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने उसको खर्चा देना बंद कर दिया, जिसके बाद वह अपने भाई के साथ रहकर काम काज करने लगी. काम के दौरान एक युवक से उसकी पहचान हुई. उसके बाद से ही दोनों की आपस में बातें होने लगीं. दोनों एक दूसरे से मिलने लगे. दोनों ने शादी करने की सोच ली. महिला का भाई जब बाहर गया हुआ था तो युवक को फोन कर प्रेमिका ने घर आकर साथ ले जाने को कहा. जगदीश और उसका एक साथी वाहन लेकर पहुंचे और महिला को साथ लेकर निकल गए.
पढ़ें. युवती से छेड़खानी पर युवक के बाल काटे, वीडियो वायरल
महिला के भाई को पता चला तो उसने पारसोला से पहले साबला रोड पर गाड़ी रुकवा ली. इस दौरान महिला के भाई व उसके प्रेमी के बीच नोंकझोक होने लगी. तभी आसपास के ग्रामीण आ गए. अफवाह उड़ी कि बच्चा चोर गिरोह पकड़ में आया है. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई शुरू कर दी. ग्रामीणों ने वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी.
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची औऱ मामला शांत कराया. महिला ने बताया कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ जा रही थी. पुलिस महिला के प्रेमी जगदीशपुर कैलाश गाडोलिया लोहार को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. वहीं महिला अपनी मां के साथ घर चली गई. पुलिस ने बताया कि बच्चा पकड़ने वाली गैंग की बात पूरी तरह से अफवाह थी.