प्रतापगढ़. जिले में बाइक चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी संदर्भ में गुरुवार को कोतवाली थाना पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया.
जहां अदालत ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने इसकी निशानदेही पर चोरी की 5 बाइक भी जब्त की है. पुलिस ने अब तक चोर गिरोह के खिलाफ कारवाई करते हुए तीन आरोपियों से करीब 20 से अधिक बाइक बरामद की है.
पढ़ेंः बहरोड़ में ज्वेलरी की दुकान में घुसे चोर, लोगों के जागने पर जेवरात चुरा भागे
बता दें, कि कोतवाली थाना अधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि बीते दिनों शहर में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. टीम ने 2 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 12 बाइक जब्त की थी. पूछताछ में मोहन मेघवाल और प्रकाश मेघवाल नाम के इन शातिर चोरों ने बांसवाड़ा निवासी अरबाज खान का भी नाम लिया था.
पढ़ेंः सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर घायल
इस पर पुलिस ने 16 फरवरी को अरबाज खान नाम के युवक को गिरफ्तार किया था. तभी से यह शातिर बाइक चोर अदालत के आदेश पर पुलिस रिमांड पर चल रहा था. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने इसकी निशानदेही से चोरी की 5 बाइक जब्त की है. रिमांड अवधि खत्म होने पर पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए.